मुजफ्फरपुर. महाराष्ट्र के नासिक में 30 अक्टूबर को राष्ट्रीय टेनिस वालीबाॅल प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम का चयन ट्रायल पानापुर स्थित संत जोसेफ स्कूल में हुआ.
इसमें सीतामढ़ी, मोतीहारी, भागलपुर एवं पटना के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. चयन होने वालों में ऋषिकेश कुमार, चंदन कुमार, रविश कुमार, किशन कुमार, गौतम कुमार, संतोष कुमार, मनीष कुमार, राजा रंजन, सोनू कुमार, रवि रंजन, मो. सरताज, चंदन, अभिषेक, मुकेश तथा केसरी शामिल रहे. चयनकर्ता के रूप में करूणेश कुमार एवं ब्रजेश कुमार मौजूद रहे. यह जानकारी संघ के सचिव संजीव कुमार शर्मा ने दी. साथ ही बताया कि 23 अक्टूबर से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा.