मुजफ्फरपुर : भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉ नसीम जैदी सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में चौथे व पांचवें चरण के चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा करेंगे. इसमें प्रमंडलीय आयुक्त, आइजी, डीआइजी, डीएम, एसएसपी शामिल रहेंगे.
इसके बाद प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में प्रेस को संबाेधित करेंगे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त के आगमन को लेकर रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम धर्मेंद्र सिंह ने रविवार को समाहरणालय व आयुक्त सभाकक्ष की तैयारी का जायजा लिया. साथ ही डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को शाम तक पूरी तैयारी कर लेने का निर्देश दिया.
सर्वप्रथम ने डीएम समाहरणालय सभाकक्ष का निरीक्षण किया. इसके बाद आयुक्त के सभाकक्ष व कैंपस में पूरी स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी नागेंद्र कुमार गुप्ता, विधि व्यवस्था कोषांग के नोडल पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार सिन्हा, भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता श्रीनिवास सिंह, वरीय उप समाहर्ता अनिल कुमार तिवारी सहित संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.