मुजफ्फरपुर. अगर आपको कोई फोन आता है और आपसे एटीएम पर दर्ज 16 डिजिट को अंक पूछता है तो आप फौरन संभल जायें. आपके द्बारा बताये 16 डिजिट के अंक के बाद आपके खाते से सारे पैसे गायब हो जायेंगे. गुरुवार को मुंबई से रुपौली निवासी दीपक कुमार को एक एेसा ही फोन आया. फोन करने वाला व्यक्ति ने दीपक से उसका एटीएम बंद कर देने की बात कही और एटीएम पर अंकित 16 डिजिट का नंबर पूछ लिया. नंबर देते ही महज दस मिनट के अंदर दीपक के खाते से निकासी शुरू हो गयी.
छह बार में 59 हजार 932 रुपये की निकासी कर ली गयी. जबतक दीपक को कुछ पता चलता, तबतक खाते से सारे पैसे की निकासी हो चुकी थी. पैसे की निकासी होने के बाद दीपक ने 16 अक्तूबर को सरैया थाना में फ्रॉड कर खाते से पैसे निकासी का आवेदन दिया. इस बीच दीपक ने रुपौली स्थित एसबीआइ बैंक पहुंच कर एटीएम को बंद कराया. कोई कार्रवाई नहीं होने पर दीपक ने 17 अक्तूबर को इस संबंध में एसएसपी को आवेदन दिया. दीपक कुमार ने बताया कि 15 अक्तूबर को सुबह 10 बजे 07654320622 नंबर से फोन आया और कहा गया कि उनका आधार कार्ड का नंबर क्या है.
दीपक ने जब आधार कार्ड का नंबर बता दिया तो उससे फिर एटीएम पर अंकित 16 डिजिट का अंक मांगा गया. दीपक ने जब पूछा कि आप कौन बोल रहे हैं तो उसे ब्रांच मैनेजर के बोलने की बात कही गयी. इसके बाद दीपक को कहा गया कि आपका एटीएम बंद कर दिया गया है. कुछ देर में चालू हो जायेगा. दीपक ने बताया कि फोन काटने के बाद 15 अक्तूबर को दिन के 10.22 बजे से खाते से रुपये की निकासी शुरू हो गयी. 15 अक्तूबर को छह बार में निकली राशि10.22 बजे 9,945 रुपये10.25 बजे 9,995 रुपये10.27 बजे 10 हजार रुपये10.33 बजे 9,998 रुपये10.35 बजे 9,995 रुपये10.36 बजे 9,999 रुपये