मुजफ्फरपुर : पुलिस की कार्यशैली भी बड़ी अजीब है. चुनाव के प्रति उसकी सजगता इस कदर है कि दो नाबालिग बच्चों को चुनाव में उपद्रव फैलाने की आशंका में 107 दंड विधान के तहत एसडीओ पूर्वी को कार्रवाई के लिए अनुशंसा की है. पुलिस की इस कार्रवाई पर एसडीओ पूर्वी ने दोनों नाबालिग बच्चों को नोटिस भी भेजा दिया था. सोमवार को दोनों नाबालिग बच्चों ने अधिवक्ता के साथ न्यायालय में पहुंच कर 50 हजार रुपये का बांड भरा.
इसके बाद उन्हें न्यायालय से जाने दिया गया. मामला कफेन चौधरी गांव का है. इसमें एक बच्चे की उम्र आठ व दूसरे की उम्र 10 साल है. चुनाव में किसी प्रकार का उपद्रव न हो, इसके लिए पुलिस विशेष अभियान चला रखी है. इसी अभियान के तहत पुलिस ने कफेन चौधरी गांव निवासी बच्चे लाल सहनी के आठ वर्षीय पुत्र पवन व रुदल सहनी के 10 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार के खिलाफ 107 दंड विधान के तहत कार्रवाई की.
इस कार्रवाई की रिपोर्ट पुलिस ने एसडीओ पूर्वी के यहां सौंप दी. इस पर एसडीओ पूर्वी ने सोमवार को दोनों बच्चों को न्यायालय में हाजिर होने का आदेश जारी किया था. दोनों बच्चे अपने-अपने पिता के साथ अधिवक्ता प्रियरंजन उर्फ अन्नू के यहां पहुंचे. इसके बाद अधिवक्ता दोनों बच्चे को एसडीओ पूर्वी के न्यायालय में उपस्थित कराकर दोनों के नाम से 50 हजार रुपये का दो-दो अलग बांड भरा. इसके बाद बच्चों को वहां से जाने दिया गया. बता दें कि हथौड़ी थाना क्षेत्र स्थित कफेन चौधरी गांव के रहने वाला पवन कन्या प्राथमिक विद्यालय में दूसरी कक्षा का छात्र है. वहीं सुनील कुमार भानू प्रताप उत्क्रमित विद्यालय में पढ़ाई करता है.