मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच मेडिकल काॅलेज में कांट्रेक्ट पर तैनात शिक्षकों के कार्यों का मूल्यांकन किया जायेगा़ इसके लिए प्रधान सचिव ने मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य को पत्र भेज कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है. इसके बाद प्राचार्य ने सभी विभागाध्यक्षों से उनके यहां कांट्रेक्ट पर तैनात शिक्षकों की रिपोर्ट मांगी है.
कांट्रेक्ट पर तैनात शिक्षकों को नियमित किया जाना है, जिसके लिए पहले उनके कार्यों का मूल्यांकन होगा. मूल्यांकन रिपोर्ट मांगने के पीछे सरकार की मंशा है कि नियमित करने के पहले शिक्षकों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ली जाये. मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ विकास कुमार ने कहा कि सभी विभागाध्यक्षों से रिपोर्ट मांगी गयी है. इसे एक सप्ताह में सरकार को भेजी जायेगी.