22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरगना की तलाश में पटना व रोहतास में छापा

मुजफ्फरपुर : पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार सिपाही राजू शर्मा व अविनाश कुमार ने कई खुलासे किये हैं. दोनों से अहियापुर थाने में पूछताछ की जा रही है. दोनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस पटना व रोहतास में स्कॉलर व परीक्षा में सेटिंग करने वाले सरगना की तलाश में छापेमारी कर रही है. दोनों ने […]

मुजफ्फरपुर : पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार सिपाही राजू शर्मा व अविनाश कुमार ने कई खुलासे किये हैं. दोनों से अहियापुर थाने में पूछताछ की जा रही है. दोनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस पटना व रोहतास में स्कॉलर व परीक्षा में सेटिंग करने वाले सरगना की तलाश में छापेमारी कर रही है. दोनों ने केन्द्रीय चयन पर्षद में भी कई राज खोले हैं.

दोनों ने बताया है कि परीक्षा में सेटिंग करने वाले व्यक्ति को एक छात्र के लिये तीन लाख रुपये दिये जाते थे. दोनों ने कहा है कि अलग-अलग जिलों में ऐसे दर्जनों छात्र हैं, जो स्कॉलर के दिये परीक्षा पर नौकरी कर रहे हैं. केंद्रीय चयन पर्षद अब इन छात्रों की भी तलाश कर रही है, जो स्कॉलर के माध्यम से नौकरी पायी है. क्या था मामला केंद्रयी चयन पर्षद ने विज्ञापन संख्या 1/2014 के तहत सिपाही भरती के लिए प्रतियोगी परीक्षा का आयोजित किया गया था.

इस परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी टीसी-217 राजू शर्मा (रौल नंबर 1019230377) व एवं टीसी-568 अविनाश कुमार (रौल नंबर 2859130506) के फर्जीवाड़ा कर सफलता प्राप्त करने की गुप्त सूचना पर्षद के अध्यक्ष को मिली. अध्यक्ष के निर्देशानुसार नविनयुक्त सिपाही राजू शर्मा व अविनाश को जांच के लिए गत 8 सितंबर को पर्षद कार्यालय (सिपाही भर्ती) बुलाया गया था. सत्यापन में हुआ खुलासा पर्षद द्वारा जब दोनों नवनियुक्त सिपाही राजू शर्मा व अविनाश कुमार के हस्ताक्षर,अंगूठे का निशान व शैक्षणकि योग्यता की जांच की गयी तो सब कुछ साफ हो गया.

लिखित परीक्षा में दोनों अभ्यिर्थयों को हस्ताक्षर, बांये अंगूठे का निशान व हस्तलिपि का मिलान किया गया, तो भिन्न पाये गये. दोनों अभ्यिर्थयों से लिखित परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों एवं आवश्यक योग्यता के स्तर का जब प्रश्न पूछा गया तो इनकी जानकारी औसत से भी कम पायी गयी. राजू ने स्वीकारी गलती नविनयुक्त फर्जी सिपाही राजू ने स्कॉलर के सहारे प्रतियोगी परीक्षा पास कर नौकरी पाने की अपनी गलती को स्वीकारा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें