मुजफ्फरपुर: फैशन डिजाइनर मनीषा कौशल ने मोतीझील में माबेल आउटलेट का शुभारंभ किया. शोरूम का उद्घाटन प्राचार्या डॉ ममता रानी ने फीता काट कर किया. इस मौके पर मनीषा ने बताया कि उन्होंने महिलाओं के ड्रेस को वेस्र्टन लुक दिया है. उनके आउलेट में सभी प्रकार के कपड़े अलग डिजाइन में हैं, जो महिलाओं को सेलेब्रेटी का लुक देंगे.
उन्होंने कहा कि शोरूम में वन पीस ड्रेस, कॉटन सिंगल, पटियाला, पार्टी वेयर सहित कई प्रकार के आइटम मौजूद हैं. इस तरह के ड्रेस दूसरी जगह उपलब्ध नहीं है. इस मौके पर मुख्य अतिथि ऋतुराज मौजूद थीं. जबकि अतिथियों का स्वागत साहित्यकार डॉ संजय पंकज कर रहे थे.