27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन की मौत

ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन की मौतभयानक टक्कर से उड़े कार के परखच्चेकार में फंसे दो शवों को चार घंटे बाद बाहर निकाला जा सकावैशाली जिला के लोमा के रहने वाले थे मृतक दंपतिदानापुर का था मृतक कार चालक फोटो.प्रतिनिधि, सकराएनएच 28 पर सकरा थाना क्षेत्र के मुशहरी राम गांव के पास बुधवार […]

ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन की मौतभयानक टक्कर से उड़े कार के परखच्चेकार में फंसे दो शवों को चार घंटे बाद बाहर निकाला जा सकावैशाली जिला के लोमा के रहने वाले थे मृतक दंपतिदानापुर का था मृतक कार चालक फोटो.प्रतिनिधि, सकराएनएच 28 पर सकरा थाना क्षेत्र के मुशहरी राम गांव के पास बुधवार की सुबह करीब आठ बजे ट्रक (यूपी 78 सीएन 4261) व कार (बीआर 01 बीएफ 7853) की जबर्दस्त टक्कर हो गयी. इसमें कार सवार दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं गंभीर रूप से जख्मी महिला की मौत भी इलाज के दौरान हो गयी. मृतक की पहचान वैशाली जिला के लोमा निवासी राजकिशोर प्रसाद (62), उनकी पत्नी मृदुला सिन्हा (57) व कार चालक पटना जिला के दानापुर निवासी प्रभात रंजन (33) के रूप में की गयी. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार में फंसे दो शवों को काफी मशक्कत से बाहर निकाला जा सका. घटना की वजह से करीब एक घंटा तक एनएच पर आवागमन बाधित रहा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तिरहुत कृषि महाविद्यालय के इलेक्ट्रिशियन पद से सेवानिवृत्त राजकिशोर प्रसाद अपनी पत्नी मृदुला सिन्हा को लेकर अपनी इंडिगो कार से ढोली जा रहे थे. उनकी पत्नी शंभुनाथपुर ढोली की शिक्षिका थीं. घटनास्थल पर पहुंचे कॉलेज कर्मियों ने बताया कि राजकिशोर अपनी पत्नी को स्कूल पहुंचाने जा रहे थे. शायद इसी वजह से चालक तेज गति से गाड़ी चला रहा हाेगा. मुशहरी राम गांव के निकट समस्तीपुर की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक से कार की सीधी टक्कर हो गयी. चालक प्रभात रंजन व राजकिशोर प्रसाद की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.सूचना मिलने पर पहुंचे दारोगा सुजीत चौधरी ने कार को किनारे करवाया. तब जाकर यातायात व्यवस्था सामान्य हो पाई. इस दौरान दोनों शव गाड़ी में ही फंसे थे. कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ एके मिश्रा, डॉ संजय सिंह, सुरक्षा अधिकारी बीके सिंह आदि कर्मियों के साथ पहुंचे. इसके बाद दो ट्रैक्टर मंगवाये गये. कार के आगे व पीछे रस्सी बांधकर खींचा गया तब करीब चार घंटे बाद दोनों का शव बाहर निकाला जा सका. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें