मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा स्थित नवल किशोर नगर से नौवीं कक्षा का छात्र शिवम कुमार लापता है. बुधवार की सुबह 8 बजे वह मां से एक घंटे के लिए बाहर जाने के लिए घर से निकला था. काफी देर तक नहीं लौटने परिजनों को चिंता हुई. खोजबीन में पता चला कि मोहल्ले के दो दोस्त किशन कुमार व अभिनव उर्फ गोलू भी घर से गायब है. उसके परिजन भी काफी परेशान थे. लेकिन गुरुवार की सुबह वे दोनों लौट गये. उनके लौटने की जानकारी होने पर शिवम के नाना पूछताछ करने पहुंचे, लेकिन दोनों ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
यहीं नहीं, कुछ देर बाद ही वे घर छोड़ कर फरार हो गये. गुरुवार को शिवम के परिजनों ने अपहरण की आशंका जाहिर करते हुए सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वही एसएसपी के जनता दरबार में पहुंच कर पूरे मामले की उन्हें जानकारी दी.
एसएसपी ने प्रभारी सदर थानाध्यक्ष राजेश कुमार को फौरन पूरे मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया है. बताया जाता है कि शिवम के पिता रामा शंकर ठाकुर ठेकेदार है. वह अपनी मां के साथ नवल किशोर नगर में रहता है. शिवम सनसाइन स्कूल का नौवीं कक्षा का छात्र है. इधर, रात 8 बजे के करीब सदर पुलिस नवल किशोर नगर जाकर पूरे मामले की छानबीन में जुटी थी.