27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्यकर्मी से मांगी 12 लाख रंगदारी

मुजफ्फरपुर : सदर थाना अंतर्गत खबड़ा निवासी स्वास्थ्यकर्मी का परिवार विगत एक माह से दहशत में है. नवीन कुमार से 12 लाख की रंगदारी मांगी जा रही है. रंगदारी की रकम नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. नवीन ने इस संबंध में सदर थाना में […]

मुजफ्फरपुर : सदर थाना अंतर्गत खबड़ा निवासी स्वास्थ्यकर्मी का परिवार विगत एक माह से दहशत में है. नवीन कुमार से 12 लाख की रंगदारी मांगी जा रही है. रंगदारी की रकम नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. नवीन ने इस संबंध में सदर थाना में शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

खबड़ा निवासी नवीन कुमार सरैया स्थित राजकीय अस्पताल में स्वास्थ्य सेवक के पद पर कार्यरत हैं. नवीन मड़वन के रौतनियां गांव के मूल निवासी है. इनकी मां सरस्वती देवी ने वर्ष 1984 में खबड़ा शिव मंदिर के पास एनएच-28 किनारे दो कठ्ठा, पांच धूर जमीन खरीद कर मकान बनवाया. अगस्त माह में उनके मोबाइल पर किसी ने फोन कर 12 लाख रुपये बतौर रंगदारी की मांग की. नवीन ने इनकार किया तो पूरे परिवार की हत्या की धमकी दे दी. रंगदारों ने नवीन को फोन कर कहा कि उसकी खबड़ा की जमीन दिखा उससे किसी ने 12 लाख रुपये एेंठ लिये है. चूंकि 12 लाख रुपये नवीन की जमीन दिखा कर ठगी की गयी है, इसलिए इस राशि का भुगतान भी उसे ही करनी होगी. रंगदारों ने अपना नाम राकेश शाही व अमित शाही बताया है. इतना ही नहीं रंगदारों ने नवीन के घर रौतनिया पहुंच उसके माता-पिता को धमकाया. नवीन के 90 वर्षीय पिता रामाज्ञा ओझा व मां सरस्वती देवी को भी 12 लाख रुपये नहीं देने पर हत्या की धमकी दी. इस घटना से नवीन के परिवार के सदस्यों में भय व्याप्त है.

एक माह से बच्चों का स्कूल व कोचिंग जाना बंद है. उसकी पत्नी पम्मी सरकारी विद्यालय में शिक्षिका हैं. पम्मी ने भी स्कूल जाना बंद कर दिया है. नवीन रविवार को सदर थाना पहुंचा था. उसने बताया कि वह गत 22 सितंबर को ही इस घटना की पूरी जानकारी आवेदन के माध्यम से थानाध्यक्ष को दे दिया है. थाना में आवेदन देने के बाद रंगदारों द्वारा और अधिक धमकी दी जा रही है. राकेश शाही अब उनके संबंधियों को भी धमकी दे रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें