27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि विभाग बांट रहा लीफ फोल्डर की गलत दवा

मुजफ्फरपुर : मौसम की मार से जख्मी किसानों का घाव कृषि विभाग और गहरा कर रहा है. विभाग के अधिकारी व विशेषज्ञ उनके जख्म पर नमक छिड़क रहे हैं. धान में फैले लीफ फोल्डर को समाप्त करने का दावा कर जिस इमिडाक्लोरोप्रीड 17.8 एसएल कीटनाशक को कृषि विभाग किसानों के बीच बांट रहा है, वह […]

मुजफ्फरपुर : मौसम की मार से जख्मी किसानों का घाव कृषि विभाग और गहरा कर रहा है. विभाग के अधिकारी व विशेषज्ञ उनके जख्म पर नमक छिड़क रहे हैं.

धान में फैले लीफ फोल्डर को समाप्त करने का दावा कर जिस इमिडाक्लोरोप्रीड 17.8 एसएल कीटनाशक को कृषि विभाग किसानों के बीच बांट रहा है, वह कीटनाशक दूसरे कीट के नियंत्रण के लिए है. लेकिन, कृषि विभाग के अधिकारी व पौधा संरक्षण विशेषज्ञ डंके की चोट पर किसानों को इमिडाक्लोरोप्रिड 17.8 का छिड़काव करने की सलाह दे रहे हैं.

आखिर, इस कीटनाशक से लीफ फोल्डर कीट कैसे समाप्त होगा, बहुत बड़ा सवाल है. यह हाल केवल मुजफ्फरपुर में नहीं सूबे में यही हाल है. पटना से प्रकाशित सामायिक बुलेटिन में कृषि विभाग के पौधा संरक्षण विशेषज्ञ इमिडाक्लोरोप्रीड के उपयोग की जानकारी किसानों को दे रहे हैं.

आरएयू के सामयिक सूचना में नाम नहीं . राजेंद्र कृषि विवि ने किसानों को लीफ फोल्डर के नियंत्रण के लिए जिन कीटनाशक दवाओं की जानकारी दी है, उनमें इमिडाक्लोरोप्रीड कीटनाशक दवा का नाम कहीं नहीं है. लीफ फोल्डर के अधिक प्रकोप होने पर काबरेफ्यूरान / 6़ 0 किग्रा / एकड़ की दर से दवा प्रयोग की सलाह दी गयी है.
धान की फसल में तना छेदक व पत्ती लपेटक (लीफ फोल्डर) कीट के प्रकोप से बचाव के लिए करताप हाईड्रोक्लोराइड दानेदार दवा का 10 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से नेत्रजन खाद (यूरिया) में मिलाकर उपयोग की जानकारी दी गयी है.
लीफ फोल्डर को नहीं मार सकता यह दवा . पायोनियर कंपनी के क्षेत्रीय विपणन प्रबंधक दिनेश पाटीदार का दावा है कि इमिडाक्लोरोप्रीड लीफ फोल्डर को मारने में प्रयोग नहीं होता है.
यह दवा काम नहीं कर सकता है. इस दवा के अंदर जो परची रहती है, उसमें भी लीफ फोल्डर को इमिडाक्लोरोप्रीड से नियंत्रण की जानकारी नहीं दी है. जिला कृषि पदाधिकारी को इस बात की जानकारी ई-मेल से दी गयी है. संयुक्त भवन में गये थे ताकि डीएओ सुधीर कुमार, उप निदेशक पौधा संरक्षण अविनाश कुमार और सहायक निदेशक पौधा संरक्षण देवनाथ प्रसाद से मुलाकात हो सके. लेकिन, मुलाकात नहीं हुई.
आइएआरआइ से अनुशंसित दवा.
ट्राइकोग्रामा काइलोनिस, क्विनलफॉस 25 ईसी, क्लोरोपाइरीफॉस 20 ईसी, कारटैप हाइड्रोक्लोराइड 50 एसपी, फ्लूबैंडिमाइड 39.35 एसी की अनुशंसित मात्रा का छिड़काव कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें