Advertisement
अमरनाथ एक्स में नारकोटिक्स का छापा, 60 लाख की अफीम के साथ चार धराये
मुजफ्फरपुर: अमरनाथ एक्सप्रेस के एसी थ्री बोगी से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने दो किलो अफीम के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है. बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 60 लाख रुपये बतायी गयी है. पकड़े गये चारों युवकों दिपेन चंद्र दास, भूपेन कलिता, अवनीश कलिता, अपूर्वा कलिता से पूछताछ में मिली […]
मुजफ्फरपुर: अमरनाथ एक्सप्रेस के एसी थ्री बोगी से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने दो किलो अफीम के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है. बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 60 लाख रुपये बतायी गयी है. पकड़े गये चारों युवकों दिपेन चंद्र दास, भूपेन कलिता, अवनीश कलिता, अपूर्वा कलिता से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद लखनऊ व गुवाहाटी में छापेमारी की जा रही है. गिरोह का सरगना अपूर्व कलिता बताया गया है. उसके साथ पकड़े गये तीनों डिलेवर बॉय हैं. बिहार झारखंड के जोनल डायरेक्टर दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अफीम गुवाहाटी से बरेली ले जायी जा रही थी. पकड़े गये युवकों की टीम महीने में तीन बार अफीम लेकर बरेली जाया करती है.
बरौनी से ही निगरानी कर रही थी टीम
जोनल डायरेक्टर दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि गुवाहाटी से बरेली छह किलो अफीम ले जाया जा रहा है. इसके बाद दो टीम तैयार की गयी. एक टीम को अमरनाथ एक्सप्रेस में बरौनी से बैठाया गया, जबकि दूसरी टीम को मुजफ्फरपुर जंकशन पर नजर रखने का निर्देश दिया गया. बरौनी से चली टीम एसी थ्री बोगी में सवार इन चारों युवकों पर नजर रख रही थी. टीम को स्पष्ट नहीं हो पा रहा था कि जो सूचना मिली है, उसमें ये ही लोग शामिल हैं. लेकिन मुजफ्फरपुर जंकशन पर ट्रेन पहुंचते ही स्पष्ट हो गया कि इन्हीं चारों के पास अफीम है. प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर ट्रेन के पहुंचते ही चारों को आरपीएफ की मदद से बोगी से उतार लिया गया. आरपीएफ में जब उनके सामान की जांच की गयी तो एक पोटली में अफीम रखा हुआ पाया.
महीने में तीन बार बरेली पहुंचायी जाती थी अफीम
गुवाहाटी से बरेली के लिए महीने में तीन खेप अफीम भेजी जाती थी. इसके लिए हर बार अलग-अलग लड़कों को चुना जाता था. लेकिन अफीम का धंधा करने वाला सरगना अपूर्वा कलिता साथ में ही रहता था. पूछताछ में अपूर्वा ने बताया कि उसके साथ वाले नये लड़के को वह ट्रेनिंग दे रहा था. उसके बाद उसे अन्य राज्यों में अफीम के साथ भेजता. उसने बताया कि गुवाहाटी से वह माल उठाता है और बरेली में सप्लाई देता है. बरेली में वह जिस व्यक्ति को सप्लाई देता है और वह किसे सप्लाई देता है, इसकी जानकारी उसे नहीं है. नारकोटिक्स के जोनल डायरेक्टर दिलीप कुमार ने पूछताछ के बाद अपूर्वा ने जो नाम व ठिकाने बताये, उस पर लखनऊ व गुवाहाटी की टीम को छापेमारी करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि अपूर्वा के साथ और कई लोग जुड़े हैं. जिसके नाम उसने बताये हैं, वह बहुत बड़ा गिरोह है, जिसने सभी राज्यों में अपना धंधा फैला रखा है. छापेमारी टीम में एनसीबी के इंस्पेक्टर विकास कुमार, अमरनाथ सिंह, एके राय, एसके सिंह, चंदेश्वर सिंह व आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement