मुजफ्फरपुर : कुख्यात डकैत सरगना नगीना सिंह को पुलिस ने चार अन्य डकैतों व हथियार के साथ सिवाइपट्टी के बनघारा बाजार से गिरफ्तार कर लिया है. नगीना अपने साथियों के साथ वहां डकैती की योजना बना रहा था. इसकी सूचना पुलिस को पहले से थी. पुलिस ने स्थानीय लोगों को भी अलर्ट कर दिया था. […]
मुजफ्फरपुर : कुख्यात डकैत सरगना नगीना सिंह को पुलिस ने चार अन्य डकैतों व हथियार के साथ सिवाइपट्टी के बनघारा बाजार से गिरफ्तार कर लिया है. नगीना अपने साथियों के साथ वहां डकैती की योजना बना रहा था. इसकी सूचना पुलिस को पहले से थी. पुलिस ने स्थानीय लोगों को भी अलर्ट कर दिया था. पिछले एक सप्ताह से मीनापुर व सिवाइपट्टी के लोग रतजगा कर रहे थे. इन डकैतों की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. पुलिस भी इसे एक बड़ी सफलता मान रही है. पुलिस ने गिरफ्तार चारों डकैतों को जेल भेज दिया है.
रघई गांव में डकैती के लिए जुटे थे डकैत
पूर्वी चंपारण जिला के फेनहारा थाना स्थित चारखैना गांव निवासी कुख्यात डकैत नगीना सिंह अपने चार अन्य डकैत साथियों शिवहर के रामबल्लभ सहनी, सुरेंद्र महतो, राजेपुर नरहा के शंभु राय व भरदुल राय के साथ पकड़ा गया है. डकैत सरगना नगीना सिवाइपट्टी के रघई गांव में डाका डालने के लिए बनघारा बाजार पर अपने साथियों के साथ जुटा था. पुलिस छापेमारी में गिरफ्तार होने के बाद नगीना ने कई डाकाकांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. नगीना के पास से एक पाइप गन, एक देशी कट्टा सहित चार जिंदा कारतूस भी मिले हैं. नगीना के अन्य कई साथियों के भारी मात्रा में हथियार के साथ मौके से फरार हो जाने की बात पुलिस द्वारा बतायी जा रही है. पुलिस गिरफ्तार नगीना की निशानदेही पर फरार डकैतों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डकैत के भय से रतजगा को विवश थे लोग नगीना के मीनापुर व सिवाइपट्टी क्षेत्र में जमे होने की सूचना के बाद पुलिस तो सतर्क हो ही गयी.
साथ ही स्थानीय लोगों को भी सतर्क कर दिया. क्षेत्र के टेंगरारी, घसौत, नेकनामा, बनघारा, रघई सहित करीब एक दर्जन गांव के लोग डकैत के डर से भयभीत होकर रतजगा कर रहे थे. नगीना की गिरफ्तारी होने के बाद अब लोगों ने चैन की सांस ली है.
स्वीकारी संलिप्तता
गिरफ्तारी के बाद नगीना ने रघई में डाका डालने की अपनी योजना का खुलासा करते हुए कई डाकाकांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.
गत 11 सितंबर को सदर थाना के मधुबनी में प्रमोद झा के घर हुए डाकाकांड को भी नगीना द्वारा ही अंजाम दिया गया था. नगीना पर डाकाकांड के दो दर्जन से भी अधिक मामले सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण जिले में दर्ज हैं. करीब आधा दर्जन डाकाकांडाें में उसकी खोज जारी थी.