22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दियारा में मोटर बोट से होगी निगरानी

मुजफ्फरपुर : विधानसभा चुनाव में नदी व दियारा वाले इलाके में मोटर बोट की तैनाती होगी. आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को इसकी तैयारी कराने का निर्देश दिया है. मोटर बोट के अलावा एफआरपी बोट भी लगाया जायेगा. मतदान के दिन इसका उपयोग मतदान केंद्र की सुरक्षा के साथ वोटर […]

मुजफ्फरपुर : विधानसभा चुनाव में नदी व दियारा वाले इलाके में मोटर बोट की तैनाती होगी. आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को इसकी तैयारी कराने का निर्देश दिया है. मोटर बोट के अलावा एफआरपी बोट भी लगाया जायेगा. मतदान के दिन इसका उपयोग मतदान केंद्र की सुरक्षा के साथ वोटर को लाने व पहुंचाने के लिए किया जायेगा. जिले में इसकी तैयारी भी प्रारंभ हो गयी है. बाढ़ प्रभावित औराई, कटरा, गायघाट व साहेबगंज अंचल में जिला मुख्यालय से मोटर बोट व इनफलेटबुल बोट भेजा जा रहा है. जिले में एक दर्जन मोटर व एफआरपी वोट हैं.
मतदान केंद्र पर होगी पूरी जानकारी
मतदान केंद्र पर निर्वाचन से संबंधी पूरी जानकारी लिखी जयेगी. मतदान केंद्र की दीवार पर पांच वर्ग फीट में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की संख्या व नाम, मतदान केंद्र की संख्या व नाम, मतदाताओं की कुल संख्या क्रमांक संख्या के अलावा मतदान कर तिथि व मतदान की अवधि लिखा जायेगा. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने सभी बीडीओ को अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्र की साफ-सफाई व दीवार का रंग रोगन करने का निर्देश दिया है.
एक्सपेंडिचर अाब्जर्वर नियुक्त
विधान सभा में उम्मीदवारों के चुनावी खर्च का लेखा-जोखा रखने के लिए सहायक एक्सपेंडिचर आब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. मुजफ्फरपुर, कुढ़नी व गायघाट विधान सभा में दो सहायक व्यय प्रेक्षक व शेष विधान सभा में एक प्रेक्षक तैनात किये गये हैं. यह सभी पदाधिकारी केंद्रीय उत्पाद शुल्क, आयकर विभाग के है. इनमें गायघाट में अमरदीप कुमार, वृद्धि चंद्र सोनी, औराई में संजय कुमार सिंह, मीनापुर में चार्ली फुल, बोचहां में मिर्जा शमीम अहमद बेग, सकरा में सिघेंश्वर पासवान, कुढ़नी में विनोद पासवान व राम कृष्ण, मुजफ्फरपुर में मिथिलेश कुमार गुप्ता, सुधेंदु कुमार सिन्हा, कांटी अवधेश कुमार, बरुराज सुरेंद्र कुमार सिन्हा, पारू रवींद्र नाथ पाठक , साहेबगंज में उमेश कुमार सिंह व अवधेश कुमार प्रतिनियुक्त किये गये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें