Advertisement
30 सितंबर तक बनेगा स्मार्ट सिटी का प्लान
मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी के बाद टॉप-20 में शामिल होने के लिए डीपीआर बना रही मुंबई की आलिया कंसेल्टिंग एजेंसी पहले स्मार्ट सिटी का आइडिया प्लान तैयार करेगी. एजेंसी 30 सितंबर तक हर हाल में स्मार्ट सिटी का आइडिया प्लान बनाकर नगर निगम को सौंप देगी. छह व सात अक्तूबर को दिल्ली में आयोजित दो […]
मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी के बाद टॉप-20 में शामिल होने के लिए डीपीआर बना रही मुंबई की आलिया कंसेल्टिंग एजेंसी पहले स्मार्ट सिटी का आइडिया प्लान तैयार करेगी. एजेंसी 30 सितंबर तक हर हाल में स्मार्ट सिटी का आइडिया प्लान बनाकर नगर निगम को सौंप देगी.
छह व सात अक्तूबर को दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय आइडिया कैंप में नगर आयुक्त व मेयर कंसेल्टिंग एजेंसी के आइडिया प्लान पर ही प्रेजेंटेशन देंगे.
सोमवार को कंसेल्टिंग एजेंसी के प्रोजेक्टर मैनेजर व प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर विजय कुमार व आशीष कुमार शहर के जूरन छपरा, माड़ीपुर, बटलर रोड, एलएस कॉलेज, बीयू कैंपस, कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार, मिठनपुरा व बेला इलाके का भ्रमण किया. बेला में बन रहे आम्रपाली मॉल व बियाडा क्षेत्र का भी भ्रमण किया.
वार्ड 48 व 49 में खाली ग्रीन एरिया व लीची बगान को भी देखा. इसके बाद एजेंसी के दोनों अधिकारी नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन के साथ काफी देर तक विचार-विमर्श किये. इस दौरान नगर आयुक्त ने एजेंसी के अधिकारियों को आइडिया कैंप के बारे में बताया.
साथ ही एजेंसी को तीस सितंबर तक इसका प्लान बना देने को कहा. एजेंसी ने नगर आयुक्त से एग्रीमेंट की औपचारिकताएं को पूरी करने को कहा. हालांकि, कागजों में कुछ कमी रहने के कारण सोमवार को भी एग्रीमेंट की औपचारिकताएं पूरी नहीं हो सकीं.
मुजफ्फरपुर : शहर में खराब वेपर व स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कराने के लिए नगर निगम ने बकरीद तक का समय निर्धारित किया है. यानी जिस काम को निगम 19 दिनों में पूरा नहीं कर पाया है, उसे अब चार दिनों में पूरा करेगा. हालांकि, नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने विद्युत शाखा को नकारा साबित कर दिया है.
विद्युत अभियंता सह जल कार्य अधीक्षक उदय शंकर प्रसाद सिंह को कड़ा पत्र लिख नगर आयुक्त ने बकरीद से पहले हर हाल में खराब वेपर व स्ट्रीट लाइट की मरम्मत का निर्देश दिया है. कहा है दो सितंबर को निगम बोर्ड की बैठक हुई थी. पार्षदा ने खराब वेपर व स्ट्रीट लाइट की मरम्मत का मुद्दा उठाया था. इस दौरान आपके द्वारा दस दिनों का समय लिया गया था. बैठक के 19 दिन बीत गये, लेकिन मरम्मत कार्य संतोषजनक नहीं है.
जबकि लाइट की मरम्मत के लिए आवश्यक समान की खरीदारी के लिए निगम से अग्रिम राशि का भुगतान कर दिया है. नगर आयुक्त ने बकरीद तक वेपर लाइट की मरम्मत का कार्य पूरा नहीं होने पर विद्युत अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement