Advertisement
मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं, फिर भी नामांकन
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के तीन अंगीभूत व तीस संबद्ध कॉलेजों में नामांकन के दौरान गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. कुछ कॉलेजों ने विवि की ओर से जारी पहली लिस्ट को दरकिनार करते हुए दूसरे कॉलेजों में नामांकन सूची में शामिल छात्र-छात्राओं का नामांकन अपने यहां ले लिया है. वहीं मुजफ्फरपुर जिला में स्थित […]
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के तीन अंगीभूत व तीस संबद्ध कॉलेजों में नामांकन के दौरान गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. कुछ कॉलेजों ने विवि की ओर से जारी पहली लिस्ट को दरकिनार करते हुए दूसरे कॉलेजों में नामांकन सूची में शामिल छात्र-छात्राओं का नामांकन अपने यहां ले लिया है.
वहीं मुजफ्फरपुर जिला में स्थित एक कॉलेज ने तो एक एेसे अभ्यर्थी का नामांकन अपने यहां ले लिया है, जिसका नाम विवि की ओर से जारी 2250 अभ्यर्थियों की सूची में भी शामिल नहीं है.
इसका खुलासा 33 कॉलेजों में खाली रह गयी 881 सीटों के लिए तैयार की जा रही दूसरी लिस्ट तैयार करने के दौरान हुई है. विवि प्रबंधन विवि से जारी पहली लिस्ट व कॉलेजों में नामांकित छात्रों की सूची के आधार पर इसे तैयार कर रही है.
मामला सामने आने के बावजूद विवि प्रशासन कार्रवाई के बदले बीच का रास्ता निकालने में जुट गया है. कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय ने बताया कि पहली सूची से बाहर के अभ्यर्थियों का जिन कॉलेजों ने अपने यहां नामांकन लिया है, उतनी सीटें मैनेजमेंट कोटा से काट ली जायेगी. विवि संबद्ध कॉलेजों के लिए जो दूसरी सूची जारी करेगी, उसमें पहली सूची के आधार पर रिक्त रह गयी सभी सीटों के लिए होगा. दूसरी लिस्ट लगभग तैयार कर ली गयी है.
इसमें 181 वे अभ्यर्थी भी शामिल हैं, जिनका नाम पहली सूची में शामिल था, लेकिन वे आर्थिक तंगी या किसी अन्य कारण से नामांकन नहीं ले सके थे. इन लाेगों ने विवि प्रशासन के आवेदन देकर दूसरी सूची में शामिल करने की मांग की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement