23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूथों के फीडबैक को दो सौ मजिस्ट्रेट तैनात

मुजफ्फरपुर: विधानसभा चुनाव में विधि व्यवस्था के मद्देनजर मतदान केंद्र व आसपास के इलाके की स्थिति की जानकारी के लिए दो सौ सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी गयी है. जिला निर्वाचन पदाघिकारी सह डीएम धर्मेंद्र सिंह ने इस संबंघ में आदेश जारी कर सभी बीडीओ व थानाध्यक्ष को समन्वय स्थापित करते हुए सेक्टर दंडाधिकारी को […]

मुजफ्फरपुर: विधानसभा चुनाव में विधि व्यवस्था के मद्देनजर मतदान केंद्र व आसपास के इलाके की स्थिति की जानकारी के लिए दो सौ सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी गयी है.

जिला निर्वाचन पदाघिकारी सह डीएम धर्मेंद्र सिंह ने इस संबंघ में आदेश जारी कर सभी बीडीओ व थानाध्यक्ष को समन्वय स्थापित करते हुए सेक्टर दंडाधिकारी को सहयोग करने को कहा है. प्रत्येक दूसरे दिन सेक्टर दंडाधिकारी के साथ बैठक कर तैयारी की समीक्षा होगी. इसकी रिपोर्ट निर्वाची पदािधिकारी, एसडीओ व विधि व्यवस्था कोषांग को रिपोर्ट देने के निर्देश दिये हैं. राजनीतिक दलों की ओर वोटर को लुभाने के लिए दिये जाने वाले प्रलोभन पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की नजर रहेगी. विधानसभा क्षेत्र के अनुसार गायघाट में चौदह, औराई में बीस, मीनापुर में अठारह, बोचहां में अठारह, सकरा में बारह, कुढ़नी में पंद्रह, मुजफ्फरपुर में अठारह, कांटी में सोलह, बरुराज में अठारह, पारू में बीस, साहेबगंज में उन्नीस मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

सूची नहीं देने वाले प्रधान सहायक पर होगी कार्रवाई
चुनाव डयूटी के लिए कर्मियों की सूची नहीं देने वाले कार्यालय प्रधान पर कार्रवाई होगी. सभी प्रधान सहायकों को तीन दिन के अंदर सूची देने का आदेश दिया है. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने मंगलवार को निर्वाचन की तैयारी को लेकर कार्मिक कोषांग, इवीएम कोषाग, प्रशिक्षण कोषांग समेत अन्य कोषांग की समीक्षा की. दरअसल प्रक्षिक्षण कोषांग के समीक्षा के दौरान जिला सूचना पधिकारी नवीन सुमन ने बताया कि 10125 कर्मियों में अभी सिर्फ 738 कार्यालय से ही कर्मियों की सूची भेजी गयी है.

इधर प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी अनील तिवारी ने बताया कि पोलिंग पार्टी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो ऑब्जर्बर, राजनीतिक दलों व मतगणना कर्मी को ट्रेनिंग देने का काम चल रहा है. इवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी उज्ज्वल कुमार सिंह को अारओ हैंडबुक के अनुसार कोषांग की तैयारी करने के लिए कहा गया. मतदाता जागरूकता के लिए प्रखड वार स्वीप कमेटी के गठन करने के लिए डीपीआरओ को निर्देश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन समेत सभी अधिकारी उपिस्थत थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें