मुजफ्फरपुर : सदर थाना में रामदयालु ओवरब्रिज व भगवानपुर चौक पर ऑपरेशन मुस्कान के तहत छापेमारी कर बाल मजदूरी करा रहे दो होटल संचालकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने होटल से बरामद दोनों बाल मजदूरों को बाल कल्याण समिति के माध्यम से बाल गृह भेज दिया है. मंगलवार को इन बच्चों को उनके माता-पिता को सौंपा जायेगा. इन बाल मजदूरों के पुर्नवास के लिए सदर थाना पुलिस ने श्रम अधीक्षक को पत्र लिखा है.
ये है मामला . सोमवार को एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा के निर्देश पर ऑपरेशन मुस्कान के तहत नगर डीएसपी आशिश आनंद के नेतृत्व में मानव व्यापार निरोध ईकाई के प्रभारी कमलेश कुमार ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों कि दुकानों व होटलों में छापेमारी की. इस दौरान रामदयालु नगर ओवरब्रिज के नजदीक हरिकिशोर पासवान के होटल से पुलिस ने दस वर्षीय बाल मजदूर गुड्डू कुमार को बरामद किया. बाल मजदूर गुड्डू ने पूछताछ में अपना घर समस्तीपुर के कल्याणपुर गांव बताया है. वहीं पुलिस ने भगवानपुर चौक पर छापेमारी कर अरुण कुमार सिंह के होटल से दस वर्षीय चमन को बरामद किया है. चमन का घर बरुराज है. पुलिस ने होटल मालिक हरिकिशोर व अरुण कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
बरामद बच्चे को भेजा बाल गृह
पुलिस ने होटलाें से बरामद बाल मजदूर चमन व गुड्डू को बाल कल्याण समिति के माध्यम से बाल गृह भेज दिया है. दोनों बाल मजदूर के माता-पिता को पुलिस ने सूचना भेज दी है. इनके माता-पिता के आने के बाद इन्हें उनके हवाले किया जायेगा. वहीं इनके पुर्नवास के लिए सदर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने इन बाल मजदूरों के पुर्नवास के लिए श्रम अधीक्षक को भी पत्र लिखा है.