सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक फसल बीमा से वंचित किसानों की संभावित संख्या भी नहीं दे रहा है. ताकि, सरकार फसल बीमा की तिथि फिर से बढ़ा सके. अगर फसल बीमा से वंचित रह जाते हैं, तो इसके लिए अधिकारी जिम्मेवार होंगे.
Advertisement
विभागों के चक्रव्यूह में फसल बीमा
मुजफ्फरपुर: किसानों का फसल बीमा दो विभागों के चक्रव्यूह में फंस गया है. इस वर्ष सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की मुख्य शाखा ने एक भी किसानों का फसल बीमा नहीं किया. इसी पैटर्न पर मीनापुर शाखा को छोड़ सभी ब्रांचों ने किसानों को बीमा का मौका नहीं दिया. अब तो सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव के […]
मुजफ्फरपुर: किसानों का फसल बीमा दो विभागों के चक्रव्यूह में फंस गया है. इस वर्ष सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की मुख्य शाखा ने एक भी किसानों का फसल बीमा नहीं किया. इसी पैटर्न पर मीनापुर शाखा को छोड़ सभी ब्रांचों ने किसानों को बीमा का मौका नहीं दिया. अब तो सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव के आदेश का उल्लंघन होने लगा है.
फसल बीमा पर अराजकता कायम
31 जुलाई तक गैर ऋणी किसानों के लिए फसल बीमा की तिथि तय हुई थी, लेकिन 30 जुलाई को किसानों को फसल बीमा की जानकारी मिली. संयुक्त निबंधक सहयोग समितियां श्रवण कुमार ने सभी पदाधिकारियों की बैठक 29 जुलाई को बुलायी थी. जिला सहकारी संघ की पहल पर फसल बीमा की तिथि बढ़ाने के लिए मुख्यालय पत्र भेजा गया. सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव ने संयुक्त निबंधक सहयोग समितियां श्रवण कुमार से फसल बीमा से वंचित किसानों से जानकारी मांगी है. जेआर ने सभी को-ऑपरेटिव बैंक से फसल बीमा से वंचित संभावित किसानों की जानकारी मांगी, लेकिन इसकी सूचना उपलब्ध नहीं है.
अधिकारियों के दावे
संयुक्त निबंधक सहयोग समितियां, तिरहुत प्रमंडल श्रवण कुमार ने फसल बीमा से वंचित किसानों की संभावित संख्या कभी नहीं मांगा है. न ही मुङो पत्र मिला है और न ही मुङो दूरभाष से जानकारी दी गई है. फसल बीमा की तिथि सरकार बढ़ा रही है या नहीं, मुङो कुछ भी पता नहीं है.
जवाहर प्रसाद, प्रबंध निदेशक, सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, मुजफ्फरपुर
बैंक का एमडी जानबूझ कर किसानों को फसल बीमा होने से वंचित कर रहा है. तीन बार उनसे 31 जुलाई तक हुए फसल बीमा की जानकारी दूरभाष से मांगी गई. मंगलवार को फसल बीमा के इच्छुक किसानों की संभावित संख्या दिन के एक बजे तक मांगी गई थी. कोई जवाब नहीं मिला. फिर जिला सहकारी संघ से जानकारी मांगी गई है. स्थिति अराजक बनी हुई है.
श्रवण कुमार, जेआर, सहयोग समितियां, तिरहुत प्रमंडल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement