27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब पीने से दो लोगों की मौत

मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के मझौली खतल पंचायत के डुमरी मांझी टोला में शराब पीने से शनिवार की अहले सुबह दो लोगों की मौत हो गयी. इनकी मौत छह घंटे के अंतराल पर हुई. हालांकि, शराब के अवैध कारोबारियों के दबाव में जिला प्रशासन व पुलिस ने मामले की लीपापोती कर बगैर पोस्टमार्टम कराये दोनों […]

मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के मझौली खतल पंचायत के डुमरी मांझी टोला में शराब पीने से शनिवार की अहले सुबह दो लोगों की मौत हो गयी. इनकी मौत छह घंटे के अंतराल पर हुई. हालांकि, शराब के अवैध कारोबारियों के दबाव में जिला प्रशासन व पुलिस ने मामले की लीपापोती कर बगैर पोस्टमार्टम कराये दोनों शव को सरकारी खर्च पर आनन-फानन में दाह-संस्कार करा दिया.

जानकारी के मुताबिक, डुमरी मांझी टोला के रामविलास मांझी (50) व डांगर मांझी (40) ने शुक्रवार को पड़ोस के मुन्ना नाम के व्यक्ति से पाउच खरीद शराब पी थी. मुन्ना अवैध तरीके से देसी शराब का निर्माण कर बेचता है. शराब पीने के बाद दोनों घर लौट गये. रात करीब एक बजे अचानक रामविलास के पेट में दर्द हुआ और उसकी मौत हो गयी. परिजन जब तक कुछ समझते, रामविलास के साथ शराब पीने वाले डांगर मांझी को भी पेट में दर्द शुरू हुआ और तुरंत उसकी सांसें बंद हो गयी.

इसकी खबर मिलते ही अवैध कारोबारी व पुलिस दोनों के घर पहुंच गये. परिजनों को डरा-धमका कर बीमारी से मौत होने की बात कहने का दबाव बनाया. पुलिस ने भी जांच-पड़ताल किये बगैर दोनों मृत की पत्नी से सादे कागज पर अंगूठे का निशान ले लिया. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत है. लोगों को आशंका है कि कहीं पिछले वर्ष नेकनामपुर की तरह यहां भी कोई घटना न घट जाये. हालांकि, उत्पाद विभाग इलाके में लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है.

क्यों नहीं हुआ पोस्टमार्टम
परिजनों के आग्रह के बाद भी पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराने की कोशिश नहीं की. इससे पुलिस पर कई सवाल उठने लगे हैं. लोग पुलिस पर अवैध कारोबारियों को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस अवैध तरीके से शराब बेचने वाले से हर माह पैसा लेती है. उत्पाद विभाग भी छापेमारी के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करता है.

शराब पीने से रामविलास मांझी व डांगर मांझी की मौत हुई है. मौके पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन शवों का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया. कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 15-15 सौ रुपये दोनों मृत के परिजनों को दाह-संस्कार के लिए दिया गया है.

केदार प्रसाद गुप्ता, मुखिया मझौली खेतल पंचायत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें