सिटी एसपी हरिकिशोर राय ने बताया कि पॉकेट डायरी में कई व्यक्तियों के मोबाइल नंबर है, जिनकी जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार विगत 17 अगस्त की रात शातिर अपराधियों के आने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसे लेकर विशनपुर थाना के सहायक अवर निरीक्षक ईश्वर बैठा पटना से आयी एसटीएफ टीम के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी व वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी दौरान उस रास्ते से पैदल गुजर रहे दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे.
पुलिस बल की ओर से पीछा कर दोनों को पकड़ा गया. इससे पुलिस के हाथों एक बड़ी सफलता हाथ लगी. सिटी एसपी ने बताया कि दोनों अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. इससे एक पूरी गैंग सक्रिय है. जिंदा कारतूस खरीदने तथा बेचने का काम बड़े पैमाने पर किया जाता है. उन्होंने कहा कि यह कारतूस संभवत: पटना से लाया जा रहा था तथा इसे मुंगेर तक भेजने की योजना थी. दोनों अपराधी कारतूस को समस्तीपुर तक पहुंचा देते. वहां से अन्य व्यक्ति के द्वारा मुंगेर तक पहुंचाने की योजना थी.
हिरासत में लिये गये दोनों अपराधी मुजफ्फरपुर जिला के बेनीवाद निवासी इसराइल अंसारी के पुत्र आशिक अंसारी तथा लखीसराय जिले के संसारपोखर निवासी स्व सीताराम मंडल के पुत्र दुर्गा मंडल बताये जाते हैं. आशिक के पास से 50 तथा दुर्गा के पास से 50 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.