Advertisement
आठ साल में भी नहीं बने तीन कमरे
मुजफ्फरपुर: मीनापुर प्रखंड के मध्य विद्यालय बहादुरपुर में बच्चों के लिए बैठने का भी इंतजाम नहीं है. भवन परियोजना के तहत वर्ष 2007 में तीन कमरों का निर्माण शुरू हुआ. 5.80 लाख रुपये विभाग से अवमुक्त हुए और खर्च भी हो गये, आठ साल गुजर गये, लेकिन आज तक कमरों का निर्माण पूरा नहीं हो […]
मुजफ्फरपुर: मीनापुर प्रखंड के मध्य विद्यालय बहादुरपुर में बच्चों के लिए बैठने का भी इंतजाम नहीं है. भवन परियोजना के तहत वर्ष 2007 में तीन कमरों का निर्माण शुरू हुआ. 5.80 लाख रुपये विभाग से अवमुक्त हुए और खर्च भी हो गये, आठ साल गुजर गये, लेकिन आज तक कमरों का निर्माण पूरा नहीं हो सका है. कमरों की दीवार खड़ी हो गयी. केवल छत तैयार हो जाये तो विद्यालय के बच्चों को बैठने में सुविधा मिले.
विद्यालय में इस साल 754 विद्यार्थी नामांकित हैं. इसमें पांच सौ से सात सौ बच्चे स्कूल आते हैं. नौ शिक्षकों की नियुक्ति भी है, लेकिन सिर्फ एक कमरा है. उसमें बच्चों को बैठाकर पढ़ाई की जाय, या फिर कार्यालय के तौर पर उपयोग हो. ग्रामीणों के लिए यह बड़ा सवाल है कि कमरे भी नहीं बने और पूरा पैसा भी खत्म हो गया. कई बार अधिकारियों से शिकायत हुई, जांच भी हुई, लेकिन नतीजा शून्य रहा.
प्रखंड विकास अधिकारी ने की थी जांच
मध्य विद्यालय के भवन निर्माण में हुई लूट-खसोट की शिकायत गांव के शुभलाल सहनी ने जनता दरबार से लेकर मुख्यमंत्री तक कई बार की. 15 जुलाई 2013 को ही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शिकायतों की जांच करते हुए अपनी रिपोर्ट दी. इसमें कहा था कि भवन परियोजना के तहत तीन कमरों का निर्माण केवल दीवार तक हुआ है. कमरों की संख्या कम होने से छात्रों के लिए दिक्कत है. जांच रिपोर्ट में यह भी कहा था कि विद्यालय में जमीन उपलब्ध है, जिस पर निर्माणाधीन भवन के अतिरिक्त और भी कमरों के निर्माण की आवश्यकता है.
दो साल से लगा रहे जनता दरबार का चक्कर
बहादुरपुर के शुभलाल सहनी दो साल से जनता दरबार में तारीख पर तारीख का झमेला ङोल रहे हैं. 22 अगस्त 2013 को शुभलाल विद्यालय भवन निर्माण में जांच व कार्रवाई न होने पर जनता दरबार में आवेदन दिया था. इस पर 24 अक्तूबर व 12 दिसंबर 2013 के साथही 13 फरवरी 17 अप्रैल 2014 को भी सुनवाई की तिथि तय हुई. बुधवार को भी डीएम के जनता दरबार में न्याय की उम्मीद लेकर आए थे. बताया कि जब भी कोई जांच अधिकारी मामले की पड़ताल करने पहुंचते हैं और निर्माण में गड़बड़ी करने वाले पहले ही घेरे रहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement