इस खबर के बाद परिवार में जश्न शुरू हो गया. पिता मनोज व मां रीता देवी ने बेटे को मिठाइ खिलाकर बधाई दी, तो रिश्तेदारों व शुभेच्छुओं ने भी अमन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. अमन का कहना है कि समाजसेवा की ललक के चलते उसने चिकित्सा क्षेत्र में जाने का निर्णय लिया.
Advertisement
किसान का बेटा बनेगा डॉक्टर, घर में जश्न
मुजफ्फरपुर: वैशाली के जतकौली निवासी किसान मनोज कुमार का पुत्र अमन कश्यप डॉक्टर बनेगा. सोमवार को सीबीएसइ पीएमटी का रिजल्ट निकला, जिसमें अमन को 5386वीं रैंक मिली हैं. इस खबर के बाद परिवार में जश्न शुरू हो गया. पिता मनोज व मां रीता देवी ने बेटे को मिठाइ खिलाकर बधाई दी, तो रिश्तेदारों व शुभेच्छुओं […]
मुजफ्फरपुर: वैशाली के जतकौली निवासी किसान मनोज कुमार का पुत्र अमन कश्यप डॉक्टर बनेगा. सोमवार को सीबीएसइ पीएमटी का रिजल्ट निकला, जिसमें अमन को 5386वीं रैंक मिली हैं.
दो भाइयों में छोटे अमन ने वर्ष 2014 में बीएचयू वाराणसी के सेंट्रल हिंदू स्कूल से 88 फीसदी अंक के साथ इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद मेडिकल की तैयारी शुरू कर दी. उसने मुजफ्फरपुर के डीएवी स्कूल से 95 फीसदी अंक के साथ हाइस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. पीएमटी की परीक्षा तीन मई को हुई थी, लेकिन परचा लीक होने के कारण रिजल्ट जारी नहीं हुआ. दुबारा पटना में 25 जुलाई को परीक्षा कराई गई. इसके चलते अमन परिणाम को लेकर थोड़ा असमंजस में था, फिर भी उसे अपनी तैयारी पर भरोसा था. सोमवार की सुबह करीब 11 बजे वह बाजार में था, तभी रिजल्ट का पता चला. आल इंडिया मेरिट में उसे 5386 तथा कैटेगरी मेरिट में 3718वीं रैंक मिली है. कुल 503 अंक मिले है, जिसमें फीजिक्स में 113, केमिस्ट्री में 108 व बायोलॉजी में 282 है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement