28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में लगी आग, चार लाख की संपत्ति राख

मुजफ्फरपुर:अहियापुर थाने के कोल्हुआ पैगंबरपुर स्थित एकता नगर के संस्कार प्ले स्कूल में सोमवार को अचानक आग लग गयी. इस आगजनी में विद्यालय की मैजिक गाड़ी सहित अन्य सामान जल गये. आग लगने के कारणों का पता नहीं चलने से मामला संदेहास्पद बनता जा रहा है. मामले की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामले […]

मुजफ्फरपुर:अहियापुर थाने के कोल्हुआ पैगंबरपुर स्थित एकता नगर के संस्कार प्ले स्कूल में सोमवार को अचानक आग लग गयी. इस आगजनी में विद्यालय की मैजिक गाड़ी सहित अन्य सामान जल गये. आग लगने के कारणों का पता नहीं चलने से मामला संदेहास्पद बनता जा रहा है. मामले की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच की, लेकिन कुछ भी सामने नहीं आ सका. हालांकि, पुलिस इस आगजनी के कारणों का पता लगाने के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ व छानबीन कर रही है.

एकता नगर के संस्कार प्ले स्कूल में सोमवार अपराह्न् चार बजे अचानक आग लग गयी. करीब साढ़े चार बजे लोगों ने आग की लपटों को देखा. स्कूल में आग लगने की खबर सुन चीख-पुकार मच गयी. हल्ला सुन कर आसपास के मुहल्ले के लोग भी जुट गये.आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के दुकानदार अपनी-अपनी दुकान को आग से बचाव में लग गये. लोगों ने स्कूल का गेट खोल कर सबसे पहले मैजिक गाड़ी को बाहर निकाला. इसके बाद स्कूल के खिड़की व दरवाजे में लगी आग को भी बुझाने लगे. घटना की जानकारी होते ही स्कूल के निदेशक राकेश कुमार भी पहुंच गये. आग लगने के स्थान पर शॉर्ट सर्किट की संभावना को भी तलाशा गया, लेकिन ऐसा नहीं पाया गया. मैजिक गाड़ी भी स्टार्ट नहीं थी. इसलिए उसके स्पार्किग से भी आग लगने के कयास नहीं लगाये जा सकते थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने भी इन सभी संभावनाओं को तलाशा, लेकिन निराशा ही हाथ लगी. स्थानीय लोगों के साथ पुलिस ने भी इस घटना को संदेहास्पद बताया है.

लावारिस बाइक बरामद. नगर थाना पुलिस ने केदारनाथ रोड से एक लावारिस स्थिति में हीरो कंपनी की लाल पैशन प्रो बाईक बरामद की है. बाइक के केदारनाथ रोड में लावारिस स्थिति में लगे रहने की सूचना शांति समिति के सदस्य प्रभात कुमार ने पुलिस को दी थी.

बाइक पर कांवरिया झंडा व बोल बम का स्टीकर भी लगा है. गाड़ी का नंबर बीआर-04 एल- 7902 है. पुलिस इस बाइक को बरामद कर नगर थाने ले आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें