28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सितंबर तक गया से मदीना जायेगी फ्लाइट

मुजफ्फरपुर : सूबे के हज यात्रियों की पहली फ्लाइट 18 से शुरू होगी. पहले तीन दिन गया से एक ही फ्लाइट जायेगी. दो सितंबर सभी फ्लाइट मदीना जायेगी. उसके बाद की फ्लाइट मक्का में लैंड करेगी. जो लोग पहले मदीना जायेंगे, उन्हें वहां आठ दिन रह कर 40 वक्त की नमाज पढ़नी होगी. उसके बाद […]

मुजफ्फरपुर : सूबे के हज यात्रियों की पहली फ्लाइट 18 से शुरू होगी. पहले तीन दिन गया से एक ही फ्लाइट जायेगी. दो सितंबर सभी फ्लाइट मदीना जायेगी. उसके बाद की फ्लाइट मक्का में लैंड करेगी.
जो लोग पहले मदीना जायेंगे, उन्हें वहां आठ दिन रह कर 40 वक्त की नमाज पढ़नी होगी. उसके बाद उन्हें हज करने के लिए 450 किमी दूर मक्का भेजा जायेगा. हालांकि, दो सितंबर से हज पर जाने वाले लोगों की फ्लाइट मक्का जायेगी. जिला खादिमुल हुज्जाज कमेटी के अध्यक्ष हाजी मो रफीक नूर ने कहा कि पिछले साल भी ऐसी ही व्यवस्था थी.
हज के सामान की खरीदारी में जुटे यात्री
हज पर जाने का समय नजदीक होने के कारण लोगों ने हज के जरूरी सामान की खरीदारी शुरू कर दी है. कंपनीबाग स्थित हज सामग्री की दुकानों से लोग एहराम, फोल्डिंग छाता, फोल्डिंग चटाई, चादर व अपने लिये कपड़े खरीद रहे हैं. जिन्हें 16 को हज पर जाना है, उन्होंने सामान की खरीदारी कर ली है. लेकिन उसके बाद की तिथि वाले लोग जरूरी सामान की खरीदारी कर रहे हैं. जिन लोगों ने वीआइपी का सूटकेस नहीं लिया था.
वे पटना जाकर सूटकेस ला रहे हैं. हाजी मो रफीक नूर ने कहा कि हज पर जाने का समय अब काफी कम रह गया है. ऐसे में खरीदारी तेज हो गयी है.
हज पर जाने वाले लोगों को दी गयी ट्रेनिंग
छोटी कल्याणी मसजिद में गुरुवार को हज पर जाने वाले लोगों को ट्रेनिंग दी गयी. अंतिम ट्रेनिंग में मुफ्ती अकबर ने लोगों को विस्तार से उमरा करने से लेकर हज करने तक की जानकारी दी.
हाजी मो रफीक ने लोगों को सूटकेस ले जाने से लेकर रिपोर्टिग करने के बारे में बताया. इस मौके पर लोगों के हर बातों का जबाव दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें