Advertisement
एस्सेल कर्मियों को खबरा में खदेड़ा
मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के खबरा में गुमटी नंबर छह के पास हाइ टेंशन तार जोड़ने गये एस्सेल कर्मियों को ग्रामीणों के एक गुट ने खदेड़ कर भगा दिया. गाली-गलौज व बदसलूकी की. एस्सेल के कर्मी बुधवार को दो सौ केवीए के ट्रांसफॉर्मर में हाइ टेंशन तार जोड़ने गये थे. इस कारण पांच सौ […]
मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के खबरा में गुमटी नंबर छह के पास हाइ टेंशन तार जोड़ने गये एस्सेल कर्मियों को ग्रामीणों के एक गुट ने खदेड़ कर भगा दिया. गाली-गलौज व बदसलूकी की. एस्सेल के कर्मी बुधवार को दो सौ केवीए के ट्रांसफॉर्मर में हाइ टेंशन तार जोड़ने गये थे. इस कारण पांच सौ लोगों के घरों में बिजली नहीं होने के कारण परेशानी हो रही है.
वार्ड पांच व 11 के प्रतिनिधियों के साथ करीब दो सौ उपभोक्ताओं ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर वस्तु स्थिति अवगत करा दिया है. इस बात की जानकारी, एस्सेल के जीएम राकेश कुमार सिन्हा, सीएम नीतीश कुमार और एसएसपी को दी गई है.
इधर, एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया है. इसे हाइ टेंशन तार का कनेक्शन देकर चालू करना था. लेकिन, करीब एक दर्जन लोगों ने काम रोक दिया. कर्मियों को भी गाली-गलौज कर भगा दिया.
हालांकि, बिजली तार सड़क से होकर ले जाया जा रहा था. कर्मियों को भगाने वाले लोगों का कहना था कि हाइ टेंशन तार से उन्हें परेशानी होगी. बिजली का काम नहीं होने से उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement