Advertisement
सीनेट में अब ‘खिलाड़ी’ उठायेगा खेल का मुद्दा
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि की सीनेट की अगली बैठक से खिलाड़ियों की समस्या उठाने का मौका एक खिलाड़ी को मिलेगा. इसके लिए विवि के सर्वश्रेष्ठ एथलीट को सीनेटर मनोनीत किया जायेगा. उसका कार्यकाल एक साल का होगा. कुलपति डॉ पंडित पलांडे के आदेश पर इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है. नौ साल […]
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि की सीनेट की अगली बैठक से खिलाड़ियों की समस्या उठाने का मौका एक खिलाड़ी को मिलेगा. इसके लिए विवि के सर्वश्रेष्ठ एथलीट को सीनेटर मनोनीत किया जायेगा. उसका कार्यकाल एक साल का होगा.
कुलपति डॉ पंडित पलांडे के आदेश पर इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है. नौ साल के बाद यह पहला मौका होगा, जब एक खिलाड़ी को सीनेटर मनोनीत किया जायेगा. आखिरी बार वर्ष 2009 में शतरंज खिलाड़ी सौरभ आनंद को यह मौका मिला था.
विवि एक्ट के तहत सीनेट में एक सीट पढ़ाई के अतिरिक्त किसी अन्य विधा के सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्रके लिए आरक्षित है. इनका चयन खेल, एनसीसी, एनएसएस व सांस्कृतिक गतिविधियों से होता है.
सीनेटर मनोनीतकरते समय इन चारों में रोटेशन पॉलिसी लागू होना तय है. यानी एक विधा से सीनेटर मनोनीत हो जाने के बाद तीन साल बाद ही उस विधा से किसी छात्र का चयन होगा. लेकिन विवि में इसकी अनदेखी होती रही है. यही कारण है कि छह साल बाद किसी खिलाड़ी को यह मौका मिलने जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement