28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महासेतु निर्माण में लगे इंजीनियरों पर हमला

साहेबगंज (मुजफ्फरपुर) : साहेबगंज के बंगराघाट महासेतु के निर्माण में लगे इंजीनियरों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसमें असिस्टेंट इंजीनियर संजय कुमार को गोली लगी. घटना सोमवार की शाम छह बजे की है. गोली उनके पेट में लगी है. घटना साहेबगंज के धर्मशाला रोड स्थित हाजी अख्तर के दरवाजे पर हुई, जहां लगभग आधा दर्जन इंजीनियर […]

साहेबगंज (मुजफ्फरपुर) : साहेबगंज के बंगराघाट महासेतु के निर्माण में लगे इंजीनियरों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसमें असिस्टेंट इंजीनियर संजय कुमार को गोली लगी. घटना सोमवार की शाम छह बजे की है. गोली उनके पेट में लगी है.
घटना साहेबगंज के धर्मशाला रोड स्थित हाजी अख्तर के दरवाजे पर हुई, जहां लगभग आधा दर्जन इंजीनियर बैठे थे.हमले में घायल इंजीनियर संजय को पहले स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया, जहां उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. वो पटना के कंकड़बाग के रहने वाले हैं.
हमलावरों ने मौके पर एक परचा छोड़ा है, जो बिहार पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का है. परचा पर लिखा गया है ‘हमारी चुप्पी को कमजोरी समझने की भूल न करें, वरना अंजाम यही होगा.’ घटना के बाद महासेतु के निर्माण के काम में लगे कर्मियों व स्थानीय लोगों में दहशत है.
बताया जाता है कि बंगराघाट महासेतु निर्माण कंपनी एसपी सिंगला के काम की निगरानी की जिम्मेदारी पुल निर्माण निगम के पास है, जिसने एकॉम वीआइएसपीएल ज्वाइंट वेंचर कंसलटेंसी को दी गयी है.
कंसलटेंसी के पच्चीस इंजीनियर वहां कार्यरत हैं. सभी इंजीनियर साहेबगंज बाजार में किराये के मकान में रहते हैं. इनमें से कुछ हाजी अख्तर के मकान में और कुछ राम एकबाल सिंह के मकान में रहते हैं.
सोमवार की शाम दो बाइक पर सवार चार हमलावर रामएकबाल सिंह के यहां पहुंचे. वहां पूछने पर बताया गया कि अभी सभी इंजीनियर कहीं निकले हुए हैं.
इसके बाद हमलावर हाजी अख्तर के दरवाजे पर पहुंचे. वहां पर पांच-छह इंजीनियर बैठे हुए थे. वहां पहुंचते ही अपराधियों ने गोली चलानी शुरू कर दी.
इससे वहां अफरातफरी मच गयी. अपराधियों की ओर से चलायी गयी एक गोली इंजीनियर संजय कुमार के पेट में लग गयी. इसके बाद अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भागते समय हमलावर एक को ढेर करने की बात फोन पर कर रहे थे. बताया जाता है कि उन्होंने सात चक्र गोलियां चलायीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें