23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज रात से होगा जलाभिषेक

मुजफ्फरपुर : सावन की पहली सोमवारी पर रविवार की रात से कांवरिये बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक जलाभिषेक करेंगे. कांवरियों का आना आज से ही शुरू हो जायेगा, लेकिन जिला प्रशासन की तैयारी अधूरी है. डीएम के कड़े निर्देश के बाद भी संबंधित विभाग कांवरियों के आने से पहले अपना काम पूरा नहीं कर पाये. […]

मुजफ्फरपुर : सावन की पहली सोमवारी पर रविवार की रात से कांवरिये बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक जलाभिषेक करेंगे. कांवरियों का आना आज से ही शुरू हो जायेगा, लेकिन जिला प्रशासन की तैयारी अधूरी है.
डीएम के कड़े निर्देश के बाद भी संबंधित विभाग कांवरियों के आने से पहले अपना काम पूरा नहीं कर पाये. नतीजा कई जगहों की स्थिति तैयारी की पोल खोल रही है.
प्रशासन के निर्देश पर विभिन्न विभागों ने जल्दीबाजी में काम पूरा किया, लेकिन कई चीजें अधूरी रह गयी. सफाई की व्यवस्था पूरी नहीं हो पायी. कई कांवरिया मार्ग पर नालों को नहीं ढका गया है. गरीबनाथ मंदिर के आसपास की गलियों में लाइट की व्यवस्था भी नहीं हो पायी.
नहीं ढंका गया गरीबनाथ मंदिर के बगल का नाला : गरीबनाथ मंदिर के बगल वाले रास्ते की स्थिति जस की तस है. यहां बड़े नाले पर ढक्कन भी नहीं है. बीच रास्ते में ही नाला खुला पड़ा है, जबकि जलाभिषेक के बाद कांवरिये इसी गली से दुर्गा स्थान मंदिर वाले रास्ते में निकलते हैं. सबसे बड़ी बात है कि इस गली में लाइट की व्यवस्था भी नहीं की गयी. गली में पसरी गंदगी की सफाई भी नहीं हुई.
करंट से बचने के लिए पोल में बांधा गया प्लास्टिक : हजारों कांवरियों के जुटने की जगह छाता बाजार स्थित गांधी स्मारक के पास लगे बिजली के तारों को दुरुस्त नहीं किया गया, जबकि करंट से बचने के लिए बिजली खंभों में प्लास्टिक लपेट दिया गया है. यदि बरसात होती है तो ये प्लास्टिक बिजली के करंट को नहीं रोक पायेंगे. यहां यदि बिजली के तारों को दुरुस्त कर लिया जाता तो खंभों में प्लास्टिक लपेटने की जरूरत नहीं होती.
दीपक सिनेमा के पास नाला उफान पर
कांवरिया पथ में दीपक सिनेमा के पास नालों की सफाई नहीं होने से नाला उफान पर है. हल्की सी बरसात होने पर नाला उफन कर रोड पर आ जायेगा. कांवरियों को मंदिर मार्ग पहुंचने के लिए नाले के पानी से होकर गुजरना पड़ेगा. नगर निगम ने इसकी सफाई नहीं की.
मुजफ्फरपुर : प्रभात खबर की ओर से शनिवार को छठा लकी ड्रॉ निकाला गया. इस मौके पर आये अतिथियों ने लकी ड्रा का कूपन निकाल कर विजेताओं के भाग्य का फैसला किया. सरैयागंज के यूबी टावर स्थित अखबार कार्यालय में नॉर्थ बिहार पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट के निदेशक मनोरंजन ओझा, कोलकाता बाजार के मैनेजर अजय सिंह व कैलाश प्रसाद ने बतौर मुख्य अतिथि बारी-बारी से कूपन निकाल कर सोने चांदी के अलावा अनगिनत उपहार पाठकों के नाम किये.
इस मौके पर प्रभात खबर के बिजनेस हेड निर्भय सिन्हा, प्रसार प्रबंधक अमरेश झा, लेखा प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें