21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवर्तन रैली. एसपीजी, जिला प्रशासन व भाजपा नेताओं की वार्ता में बनी सहमति रैली के लिए बनेगा एक और मंच

मुजफ्फरपुर: चक्कर मैदान में 25 जुलाई को होने वाली परिवर्तन रैली के लिए अब दो मंच होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस मंच से भाषण देंगे, उस पर एनडीए के घटक दलों के तीनों शीर्ष नेता रामविलास पासवान, उपेंद्र कुशवाहा व जीतनराम मांझी भी बैठेंगे. इसी मंच पर बिहार के सभी केंद्रीय मंत्री, भाजपा, लोजपा, रालोसपा […]

मुजफ्फरपुर: चक्कर मैदान में 25 जुलाई को होने वाली परिवर्तन रैली के लिए अब दो मंच होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस मंच से भाषण देंगे, उस पर एनडीए के घटक दलों के तीनों शीर्ष नेता रामविलास पासवान, उपेंद्र कुशवाहा व जीतनराम मांझी भी बैठेंगे. इसी मंच पर बिहार के सभी केंद्रीय मंत्री, भाजपा, लोजपा, रालोसपा व हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व बिहार से गंठबंधन दलों के राष्ट्रीय स्तर के सभी नेता मौजूद होंगे. यह मंच 30 गुणा 20 फीट का होगा. इसकी ऊंचाई आठ फीट होगी. इस पर अधिकतम पच्चीस नेताओं के बैठने की व्यवस्था होगी.

मुख्य मंच से पांच से सात फीट की दूरी पर एक दूसरा मंच बनेगा. यह 50 गुणा 25 फीट का होगा. इस मंच की ऊंचाई प्रधानमंत्री के मंच से दो फीट कम यानी छह फीट होगा, ताकि लोगों को प्रधानमंत्री को देखने व सुनने में कोई परेशानी न हो. इस पर अधिकतम 75 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. इस मंच पर सभी वर्तमान व पूर्व सांसद, विधायक, विधान पार्षद, जिलाध्यक्ष सहित अन्य प्रमुख लोग बैठेंगे. शुरुआत में जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए बने ‘ब्लू बुक’ के आधार पर मुख्य मंच के बगल में एक और मंच बनाने की अनुमति नहीं दी थी. लेकिन बुधवार को रैली के प्रभारी व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष लाल बाबू प्रसाद सहित अन्य नेताओं ने एसपीजी अधिकारियों की मौजूदगी में जिलाधिकारी अनुपम कुमार व एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र से मामले में वार्ता की. उनका तर्क था कि परिवर्तन रैली राजनीतिक रैली है. ऐसे में राजनीतिक दलों के नेताओं को इससे अलग नहीं किया जा सकता. काफी देर वार्ता के बाद रैली के लिए दो मंच बनाने पर सहमति बनी.

पंडाल में बैठ सकेंगे अस्सी हजार लोग : परिवर्तन रैली के बारिश से प्रभावित होने की आशंका है. इसे देखते हुए पार्टी चक्कर मैदान में एक बड़ा सा वाटरप्रूफ पंडाल बनवा रही है. रैली प्रभारी लाल बाबू प्रसाद ने बताया कि रैली के दिन यदि भारी बारिश होती है, तो भी अस्सी हजार लोग आसानी से इस पंडाल में बैठ सकेंगे. जो लोग पंडाल के बाहर रहेंगे, उनकी सुविधा के लिए 8 गुणा 12 के बारह एलक्ष्डी स्क्रीन मैदान के चारों तरफ लगाये जायेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण अधिक-से-अधिक लोग सुन सकें, इसके लिए पटना से विशेष साउंड सिस्टम मंगवाये गये हैं. यह रैली स्थल के बगल वाले मैदान में भी लगवाया जायेगा, ताकि अत्यधिक भीड़ होने पर जो लोग उस मैदान या दूर सड़क पर हों, वे भी पीएम का भाषण सुन सकें.

रैली में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए पानी की विशेष व्यवस्था की गयी है. श्री प्रसाद ने बताया कि इसके लिए चापाकल व बोरिंग गाड़ने का काम जारी है. रैली के दिन पानी के टैंकर व चार लाख पानी के पॉलीथिन थैली की व्यवस्था की गयी है.

24 को सुशील मोदी करेंगे रोड शो
रैली प्रभारी लाल बाबू प्रसाद सिंह ने बताया कि परिवर्तन रैली के लिए पार्टी उत्तर बिहार के दस जिलों में दो सौ सभाएं कर चुकी है. इन सभाओं में लोगों का अच्छा रिस्पॉस मिल रहा है. 24 जुलाई तक पूरे शहर को होर्डिग, पोस्टर, बैनर से पाट दिया जायेगा. शहर में प्रवेश के सभी रास्तों पर तोरण द्वार बनाये जायेंगे. उन्होंने बताया कि 24 जुलाई को पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी पूरे शहर में रोड शो करेंगे.

होर्डिग से नहीं जीते जाते हैं चुनाव
लाल बाबू प्रसाद ने कहा, नीतीश कुमार को भ्रम हो गया है कि पिछले साल आम चुनाव में भाजपा को होर्डिग की वजह से जीत मिली थी. उन्हें समझना चाहिए होर्डिग से चुनाव नहीं जीते जाते हैं. जनता का विश्वास जीतना होता है. जनता समझ चुकी है कि बिहार का विकास भाजपा की सरकार बनने पर ही हो सकता है. नीतीश कुमार इन दिनों सरकारी मिशनरी का खुल कर दुरुपयोग कर रहे हैं. सूचना, जनसंपर्क विभाग के कुछ लोग इसमें लगे हुए हैं. लेकिन वे जितनी भी कोशिश कर लें, जनता अपना फैसला ले चुकी है.
मौके पर जिला प्रभारी हरेंद्र कुमार, जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह, रंजन साहू, जिला प्रवक्ता देवांशु किशोर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें