मुजफ्फरपुर. कोर बैकिंग होने के बाद से प्रधान डाकघर के उपभोक्ता आये दिन परेशान हो रहे हैं. हर एक दिन के बाद डाकघर का सर्वर सिस्टम काम करना बंद कर देता है. इससे उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मंगलवार को भी प्रधान डाकघर में सर्वर सिस्टम में आयी तकनीकी खराबी के कारण काम ठप हो गया.
सर्वर सिस्टम खराब होने के कारण कंप्यूटर ने काम करना बंद कर दिया. इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी ङोलनी पड़ी. उपभोक्ताओं को काम नहीं होने की वजह से निराश होकर लौटना पड़ा. कुछ उपभोक्ताओं ने बताया कि वे पिछले दो दिन से डाकघर के चक्कर लगा रहे हैं. वहीं, कंप्यूटर सिस्टम खराब होने के कारण डाकघर कर्मचारियों ने मैनुअली काम करना बंद कर दिया है. रजिस्ट्री करने आये एक उपभोक्ता रमेश कुमार ने बताया कि डाकघर कर्मचारी कंप्यूटर सिस्टम में खराबी का हवाला देकर काम नहीं करते हैं. वे अगले दिन आने की कहते करते हैं.
इस संबंध में डाकपाल ने कहा कि सर्वर में दिक्कत आने की वजह कंप्यूटर सिस्टम काम नहीं कर रहे हैं. इंजीनियर तकनीकी खराबी को दूर करने में जुटे हैं और जल्द ही समस्या का समाधान हो जायेगा.