Advertisement
विवि में रिजल्ट पर फिर हंगामा, अधिकारियों को घेरा
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में सोमवार को पार्ट वन व टू के रिजल्ट को लेकर छात्रों ने जम कर हंगामा किया. करीब चार सौ की संख्या में आक्रोशित छात्र-छात्रओं ने इसको लेकर बारी-बारी से परीक्षा नियंत्रक पंकज कुमार, कुलसचिव डॉ रत्नेश मिश्र व कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय को घेरा. छात्र पेंडिंग रिजल्ट व अंक […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में सोमवार को पार्ट वन व टू के रिजल्ट को लेकर छात्रों ने जम कर हंगामा किया. करीब चार सौ की संख्या में आक्रोशित छात्र-छात्रओं ने इसको लेकर बारी-बारी से परीक्षा नियंत्रक पंकज कुमार, कुलसचिव डॉ रत्नेश मिश्र व कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय को घेरा. छात्र पेंडिंग रिजल्ट व अंक पत्र नहीं मिलने से नाराज थे. उनका तर्क था कि बिना पेंडिंग सुधार व अंक पत्र मिले वे पार्ट थर्ड की परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह जायेंगे.
अधिकारी काफी देर तक छात्रों को समझाते रहे, पर वे नहीं माने. कई बार नोंक-झोंक की स्थिति भी बनी. सूचना पाकर विवि थानाध्यक्ष विजय कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. कुलसचिव कार्यालय में उनकी मौजूदगी में छात्रों व अधिकारियों की वार्ता हुई. छात्रों का आरोप था कि अधिकांश छात्र बेतिया, मोतिहारी, सीतामढ़ी से आते हैं. लेकिन परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात नहीं होती. कार्यालय जाने पर कहा जाता है वे एकेडमिक स्टाफ कॉलेज में है. वहां जाने पर फिर प्रशासनिक भवन भेज दिया जाता है. ऐसे में भला वे किसके पास जायें.
प्राकृतिक इतिहास का नहीं निकला रिजल्ट. हंगामा कर रहे छात्रों में कई प्राकृतिक इतिहास के छात्र भी थे. उनका आरोप था कि उन लोगों ने स्नातक पार्ट वन की परीक्षा दी थी. रविवार को स्नातक कला का रिजल्ट घोषित किया गया. लेकिन उसमें प्राकृतिक इतिहास के छात्रों का रिजल्ट नहीं है. कुलानुशासक ने इस मामले में परीक्षा नियंत्रक से बात कर जल्द रिजल्ट निकाल देने का आश्वासन दिया. इधर, मूल्यांकन निदेशक से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि परीक्षा विभाग की ओर से उन्हें प्राकृतिक इतिहास का अंक उपलब्ध ही नहीं कराया गया है. जानकारी हो कि काफी संख्या में छात्रों के अंक गायब हैं. इसको लेकर विभाग पहले ही विवादों में है.
शिविर लगा लिया आवेदन, आज से मिलेगा अंक पत्र. छात्रों की सुविधा के लिए सोमवार को विवि गेट के समीप काउंटर पर शिविर लगा कर पेंडिंग रिजल्ट सुधार का आवेदन लिया गया. खुद परीक्षा नियंत्रक पंकज कुमार घंटों तक काउंटर पर मौजूद रहें. कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय के अनुसार, शाम चार बजे तक करीब एक हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं. आवेदन के आधार पर रिजल्ट सुधार कर मंगलवार की देर शाम से काउंटर पर ही अंक पत्र का वितरण किया जायेगा. यह बुधवार को भी जारी रहेगा. प्राथमिकता के तौर पर स्नातक पार्ट वन के वैसे प्रमोटेड छात्रों को पहले अंक पत्र दिया जायेगा, जिन्हें पार्ट थर्ड का परीक्षा फॉर्म भरना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement