19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्षगांठ पर बीओबी ने पेंशनरों को किया सम्मानित

फोटोमुजफ्फरपुर : बैंक ऑफ बड़ौदा ने सोमवार को अपना 108वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनायी. इस मौके पर अरेराज में नई शाखा का उद्घाटन डीजीएम डीके सिन्हा ने किया. इसके बाद गोशाला रोड स्थित बागेश्वरी मूक बधिर विद्यालय में बच्चों के बीच स्कूल बैग व पठन पाठन सामग्री का वितरण किया. वहीं चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित […]

फोटोमुजफ्फरपुर : बैंक ऑफ बड़ौदा ने सोमवार को अपना 108वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनायी. इस मौके पर अरेराज में नई शाखा का उद्घाटन डीजीएम डीके सिन्हा ने किया. इसके बाद गोशाला रोड स्थित बागेश्वरी मूक बधिर विद्यालय में बच्चों के बीच स्कूल बैग व पठन पाठन सामग्री का वितरण किया. वहीं चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. जिसके विजेता प्रतिभागियों को बैंक की ओर से पुरस्कृत किया गया. साथ ही सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिये गये. भगवानपुर शाखा में पेंशनर मिलन समारोह का आयोजन किया गया. साथ ही पेंशनरों को बैंक की ओर से सम्मानित किया गया. ब्रह्मपुरा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की महिला शाखा में शाखा प्रबंधक शिखा चौधरी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें दर्जनों लोगों ने स्वास्थ्य जांच करायी. इसके बाद शाम को रामदयालु स्थित अतिथि होटल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बैंककर्मियों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. इस मौके पर सेवानिवृत्त बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों को सिल्वर मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर डीआरएम एसपी नायक, मार्केटिंग मैनेजर संजीव कुमार भास्कर, राहुल रोशन, चंदन श्रीवास्तव, अमित वर्णवाल सहित अन्य बैंक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें