19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लाख का मंच 21 लाख का हैलीपैड

मुजफ्फरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए तैयारी अब चरम पर है. हैलीपैड से लेकर मंच बनाने का काम तेजी से चल रहा है. मंच निर्माण का आधा काम पूरा हो चुका है. वहीं पीएम व उनके साथ आने वाले अन्य दो हेलीकॉप्टर के उतरने लिए तैयार हो रहे तीन हैलीपैड का निर्माण भी […]

मुजफ्फरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए तैयारी अब चरम पर है. हैलीपैड से लेकर मंच बनाने का काम तेजी से चल रहा है. मंच निर्माण का आधा काम पूरा हो चुका है. वहीं पीएम व उनके साथ आने वाले अन्य दो हेलीकॉप्टर के उतरने लिए तैयार हो रहे तीन हैलीपैड का निर्माण भी अंतिम चरण में है. दो लेयर में ईंट की सोलिंग लगा कर अब ढलाई चल रहा है. प्रत्येक हैलिपैड का क्षेत्र फल दस हजार वर्ग मीटर का होगा.
हैलीपैड से मंच तक आने के लिए एक एप्रोच सड़क का निर्माण भी किया जा रहा है. सड़क पर मिट्टी भराई किया जा चुका है. जानकारी के अनुसार, मंच व एप्रोच रोड के निर्माण पर पांच लाख व हैलिपैड पर 21.45 लाख का टेंडर भवन निर्माण विभाग ने किया है. मैदान में बैरिकेडिंग के लिए 9 लाख का टेंडर दिया गया है. मैदान में नाला निर्माण व बिजली पोल शिप्टिंग काम अगले दो तीन में पूरा हो जायेगा.
बनेगा वाटर प्रूफ पंडाल. बारिश के मौसम को देखते हुए मैदान को वाटर प्रूफ पंडाल से ढंकने की तैयारी चल रही है. इसके लिए पटना से रविवार को तीन ट्रक बांस भी आ गया है. हालांकि, सुरक्षा के दृष्टिकोण से मैदान में बांस लगाने पर डीएम ने रोक लगा रखी है. विदेश में बने स्पेशल पंडाल पटना से आयेगा.
ब्लू बुक के मुताबिक चल रहा काम
राष्ट्रपति व पीएम की सभा व कार्यक्रम के लिए मानक तय है. सभी तैयारियां ब्लू बुक के अनुसार ही होती है. इस मानक के अनुसार चक्कर मैदान में एक ही मंच बनेगा. हालांकि, पार्टी के वरीय नेता एक और मंच बनाने के लिए प्रशासन के समक्ष प्रस्ताव रखा है, लेकिन दूसरे मंच का निर्माण पीएमओ से हरी झंडी मिलने के बाद ही होगा. प्रशासनिक जानकारी के अनुसार दूसरे मंच निर्माण की संभावना कम है. अभी तक एक ही मंच पर निर्णय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें