– अर्द्धसैनिक व पुलिस बल के एक हजार जवान शामिल- सीआरपीएफ के डीआइजी कर रहे हैं ऑपरेशन की मॉनीटरिंग – मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के नौ जिले में अभियानसंवाददाता, मुजफ्फरपुरउत्तर बिहार में नक्सलियों व अपराधियों के विरुद्ध मंगलवार की देर रात से एक हजार से अधिक अर्द्धसैनिक बल व पुलिस के जवानों ने कॉबिंग ऑपरेशन शुरू किया. ऑपरेशन की मॉनीटरिंग सीआरपीएफ के डीआइजी डॉ कमल किशोर सिंह कर रहे हैं. हालांकि, सभी जिलों में पुलिस अधीक्षक व नक्सलियों के विरुद्ध लगाये गये एएसपी अभियान इसका नेतृत्व कर रहे थे. यह अभियान मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा आदि जिलों में चलाया गया है. कई जगहों पर संदिग्ध अपराधियों को हिरासत में लिया गया है. इन्हें गोपनीय जगह पर रख कर पूछताछ की जा रही है. नक्सलियों द्वारा लगातार लेवी वसूले जाने व निर्माण एजेंसियों पर हमले को राज्य सरकार ने गंभीरता से लेते हुए इस अभियान में अर्द्धसैनिक बलों को लगाया गया है. इसको लेकर गते सोमवार को सीआरपीएफ कैंप में विशेष बैठक बुलायी गयी थी. इसमें एसएसबी, कोबरा, एसटीएफ, सीआरपीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम बनायी गयी थी. निर्णय के अनुसार यह अभियान शुरू किया गया. उत्तर बिहार के जिलों में लगातार यह अभियान जारी रहेगा.
Advertisement
नक्सलियों के खिलाफ नौ जिलों में कॉबिंग ऑपरेशन
– अर्द्धसैनिक व पुलिस बल के एक हजार जवान शामिल- सीआरपीएफ के डीआइजी कर रहे हैं ऑपरेशन की मॉनीटरिंग – मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के नौ जिले में अभियानसंवाददाता, मुजफ्फरपुरउत्तर बिहार में नक्सलियों व अपराधियों के विरुद्ध मंगलवार की देर रात से एक हजार से अधिक अर्द्धसैनिक बल व पुलिस के जवानों ने कॉबिंग ऑपरेशन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement