22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमा बनी इनर ह्वील क्लब ऑफ जागृति की अध्यक्ष

फोटो : माधवरज्जू साह लेन में मनाया गया पांचवा पदास्थापन दिवस समारोहवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरइनर ह्वील क्लब ऑफ जागृति की ओर से बुधवार को पांचवा पदस्थापन दिवस मनाया गया. रज्जू साह लेन स्थित हेमा ठाकुर के आवास पर आयोजित समारोह में पूर्व अध्यक्ष संगीता सिंह ने नयी अध्यक्ष हेमा ठाकुर को कॉलर पहनाकर पदभार सौंपा. इस […]

फोटो : माधवरज्जू साह लेन में मनाया गया पांचवा पदास्थापन दिवस समारोहवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरइनर ह्वील क्लब ऑफ जागृति की ओर से बुधवार को पांचवा पदस्थापन दिवस मनाया गया. रज्जू साह लेन स्थित हेमा ठाकुर के आवास पर आयोजित समारोह में पूर्व अध्यक्ष संगीता सिंह ने नयी अध्यक्ष हेमा ठाकुर को कॉलर पहनाकर पदभार सौंपा. इस मौके पर हेमा ठाकुर ने कहा कि उनकी टीम में सचिव सुजाता, एडिटर आरती सिंह, आइएसओ नुपूर दीपक, उपाध्यक्ष निर्मला साहू व कोषाध्यक्ष रजनी जयसवाल बनायी गयी हैं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्लब की बिहार-झारखंड की पूर्व चेयरमैन सुधा प्रसाद मौजूद थीं. इस मौके पर पिछले वर्ष उत्कृष्ट कार्यों के लिए क्लब के सदस्यों को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ एचएन भारद्वाज, इनर ह्वील क्लब की अध्यक्ष रागिनी रानी, रोट्रैक्ट क्लब के अध्यक्ष पंकज पटवारी, डॉ विजया भारद्वाज, मृदुला सिंह, स्नेहलता, संगीता सिंह, नीता वर्मा, मंजू, सपना, वैभव ठाकुर, हमजा हाशमी सहित कई लोग मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन सुजाता ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें