22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकली मुहर मामले में जितेंद्र पर एफआइआर

संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिला परिवहन कार्यालय के सामने सोमवार को पकड़े गये नकली मुहर मामले में डीटीओ ने गुमटी संचालक जितेंद्र व एक अन्य के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने के लिए नगर थाने में आवेदन दिया है. इसमें बताया है कि छापेमारी के दौरान दुकान में नोटरी व डॉक्टरों के दर्जनों नकली मुहर व अन्य कागजात बरामद […]

संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिला परिवहन कार्यालय के सामने सोमवार को पकड़े गये नकली मुहर मामले में डीटीओ ने गुमटी संचालक जितेंद्र व एक अन्य के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने के लिए नगर थाने में आवेदन दिया है. इसमें बताया है कि छापेमारी के दौरान दुकान में नोटरी व डॉक्टरों के दर्जनों नकली मुहर व अन्य कागजात बरामद किये गये थे. सोमवार को डीटीओ ने खुद कार्यालय के सामने गुमटी में अचानक छापेमारी की थी. उन्हें कई शिकायत मिली थी कि कार्यालय के बाहर गुमटी में मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने का काम चलता है. इसके बाद डीटीओ ने दो बार छापेमारी की लेकिन दोनों बार कुछ खास सफलता नहीं मिली थी. लेकिन सोमवार को छापेमारी के दौरान गुमटी संचालक तो भाग निकला, लेकिन नकली मुहर व कुछ कागजात जब्त कर लिये गये. इसके बाद थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया. इस संबंध में डीटीओ मनन राम ने बताया कि अब इन गुमटी पर से जब्त कागजात के आवेदक को बुलाकर पूछताछ होगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. मंगलवार को सन्नाटासोमवार को हुई छापेमारी के बाद मंगलवार को डीटीओ कार्यालय के सामने सन्नाटा पसरा था. कुछ लोग गुमटी के बाहर खड़े थे और गुमटी संचालक गुमटी बंद कर इधर-उधर घूमते हुए अपना काम कर रहे थे. बताते चलें कि डीटीओ पूर्वी एसडीओ को कई बार इन अवैध गुमटी को हटाने के लिए आवेदन दे चुके हैं लेकिन अबतक इन गुमटी को नहीं हटाया गया. वहीं इन अवैध गुमटी की आड़ में बिचौलिये लोगों से लाइसेंस बनवाने के नाम पर मनमानी रकम वसूलते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें