Advertisement
अगस्त में चार दिन बंद रहेंगे ग्रामीण बैंक
मुजफ्फरपुर : अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में देश के सभी 56 ग्रामीण बैंक चार दिन लगातार बंद रहेंगे. छह व सात अगस्त को ग्रामीण बैंकों की लंबित मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की है. इसके अगले दो दिन छुट्टी है. आठ अगस्त को द्वितीय शनिवार व नौ अगस्त को रविवार की छुट्टी […]
मुजफ्फरपुर : अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में देश के सभी 56 ग्रामीण बैंक चार दिन लगातार बंद रहेंगे. छह व सात अगस्त को ग्रामीण बैंकों की लंबित मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की है. इसके अगले दो दिन छुट्टी है. आठ अगस्त को द्वितीय शनिवार व नौ अगस्त को रविवार की छुट्टी है.
ग्रामीण बैंकों में दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का निर्णय दिल्ली में यूनाइटेड फोरम ऑफ आरआरबी यूनियंस की बैठक में लिया गया. इस हड़ताल में देश के 56 ग्रामीण बैंकों के 82 हजार अधिकारी व कर्मचारी शामिल होंगे. यह जानकारी आरआरबी यूनियंस के राष्ट्रीय संयोजक डीएन त्रिवेदी ने दी. उन्होंने बताया कि 11 जुलाई को नई दिल्ली में देश के 56 ग्रामीण बैंक यूनियंस के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इस बैठक में 10वें वेतन समझौता, पेंशन, सेवा शर्त, अनुकंपा नियुक्ति सहित कई अन्य मांगों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.
इन मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि हड़ताल को सफल बनाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. इसके बाद भी सरकार मांगों को पूरा नहीं करती है तो आंदोलन और व्यापक होगा. इसके लिए सभी तैयारी करली गयी है.
बता दें कि हाल ही में 30 जून को लंबित मांगों को ग्रामीण बैंकों में एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement