19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए हंगामा, पीएसएस कर्मियों को खदेड़ा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर थाना क्षेत्र के सहजानंद कॉलोनी के लोगों ने जला ट्रांसफॉर्मर नहीं बदलने के बाद शुक्रवार को जमकर हंगामा किया. भगवानपुर स्थित पावर सब स्टेशन पहुंचकर ताला बंद कर दिया. पीएसएस का काम काज ठप करा यहां के कर्मियों को खदेड़ दिया. इसके बाद मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण लिमिटेड (एमवीवीएल) के कर्मचारियों को भी […]

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर थाना क्षेत्र के सहजानंद कॉलोनी के लोगों ने जला ट्रांसफॉर्मर नहीं बदलने के बाद शुक्रवार को जमकर हंगामा किया. भगवानपुर स्थित पावर सब स्टेशन पहुंचकर ताला बंद कर दिया. पीएसएस का काम काज ठप करा यहां के कर्मियों को खदेड़ दिया. इसके बाद मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण लिमिटेड (एमवीवीएल) के कर्मचारियों को भी बाहर निकाल कर खड़ा दिया. दोनों कार्यालयों पर धावा बोलने के बाद पूरा काम काज ठप करा दिया. लोगों के आक्रोश को देखते हुए कंपनी के अधिकारियों ने 12.30 बजे दिन में ट्रांसफॉर्मर बदल दिया. ट्रांसफॉर्मर बदल कर दो बजे दिन में बिजली आपूर्ति चालू कर दिया. जानकारी के अनुसार, भगवानपुर स्थित सहजानंद कॉलोनी में दो दिन पूर्व से ट्रांसफॉर्मर जला हुआ था. यहां के लोग कंपनी को कई बार शिकायत कर चुके थे. लेकिन, ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया. इसके बाद मुहल्ले वाले लोगों को आक्रोश बढ़ गया. 9.30 बजे से सुबह में आक्रोशित लोगों ने कंपनी कार्यालय पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया. पीएसएस कर्मियों व एमवीवीएल कर्मियों से कहासुनी हो गई. इसके बाद लोगों ने कार्यालय को बंद करा दिया. लोगों ने कर्मियों को भगा दिया. इधर, कंपनी के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि ऑपरेशन एंड मेंटनेंस टीम को सुबह आठ बजे ट्रांसफॉर्मर जलने की सूचना मिली. इसके बाद उसे बदलने की कवायद शुरू हुई. फिर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. काफी परेशानी हुई. हालांकि दो बजे बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें