27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब्रिस्तान घेराबंदी को लेकर तनाव

फोटोदो गांवों के सीमा पर है कब्रिस्तान सीओ के समक्ष लोगों ने किया हंगामासीओ ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत करायाप्रतिनिधि, कुढ़नी.प्रखंड के मुरादपुर गांव में बुधवार को कब्रिस्तान घेराबंदी को लेकर विवाद हो गया. इसको लेकर मुरादपुर व रामपुर कासी गांव के लोग आमने-सामने हो गये. एक पक्ष का कहना था कि दो […]

फोटोदो गांवों के सीमा पर है कब्रिस्तान सीओ के समक्ष लोगों ने किया हंगामासीओ ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत करायाप्रतिनिधि, कुढ़नी.प्रखंड के मुरादपुर गांव में बुधवार को कब्रिस्तान घेराबंदी को लेकर विवाद हो गया. इसको लेकर मुरादपुर व रामपुर कासी गांव के लोग आमने-सामने हो गये. एक पक्ष का कहना था कि दो गांवों के सीमा पर कब्रिस्तान है. एक पक्ष के लोग जबरन उसका अतिक्रमण कर रहे हैं. इस पर दोनों पक्ष के बीच तनाव व्याप्त हो गया. सूचना पाकर सीओ नीरज कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचे. आक्रोशित लोगों ने सीओ के समक्ष हंगामा शुरू कर दिया. सीओ ने आक्रोशितों को समझा कर शांत कराया. सीओ ने बताया कि एक पक्ष के लोग चंदा करके रैयती जमीन पर कब्रिस्तान की घेराबंदी करवा रहे थे. दूसरे पक्षों का कहना था कि कब्रिस्तान की घेराबंदी के बहाने सीमा का अतिक्रमण किया जा रहा है. सीओ ने आक्रोशितों को बताया कि सीमा पर पूर्व में ही घेराबंदी हो चुकी है. इसको तोड़ा नहीं जा सकता है. रास्ता चाहिए तो भू-अर्जन विभाग को आवेदन दें, उस पर विचार किया जायेगा. तब जाकर लोग शांत हुए. मौके पर सीआइ बिहारी राम, लोजपा प्रदेश अध्यक्ष महेश राय, मुखिया डॉ बमभोला सहनी, युवा लोजपा अध्यक्ष संजय पासवान, हल्का कर्मचारी समेत दोनों पक्षों के दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें