23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैसे को तैसा..उत्तर देना चाहते थे मोहल्ले के लोग

मुजफ्फरपुर: दिन में सवा दो बजे से सोनी के घर कमरे में कैद विक्की परेशान दिख रहा था. उसके हाथ में खून के निशान थे. बताया जा रहा था कि उसने खुद अपने हाथेली पर चाकू मारी. वो कमरे के कोने में मायूस बैठा था, लेकिन लगातार लोगों के सवालों को जवाब दे रहा था. […]

मुजफ्फरपुर: दिन में सवा दो बजे से सोनी के घर कमरे में कैद विक्की परेशान दिख रहा था. उसके हाथ में खून के निशान थे. बताया जा रहा था कि उसने खुद अपने हाथेली पर चाकू मारी. वो कमरे के कोने में मायूस बैठा था, लेकिन लगातार लोगों के सवालों को जवाब दे रहा था. इधर, बाहर मोहल्ले के लोग बारिश के बाद सोनी के घर के बाहर डटे थे. दाल मिल गली में रहनेवाले हर व्यक्ति में आक्रोश था. मोहल्ले की युवती पर हमला करनेवाले विक्की को सजा देना चाहते थे.
बारिश बंद होने पर रात साढ़े सात बजे के आसपास जैसे ही विक्की को कमरे से निकाल कर थानाध्यक्ष मनोज कुमार आगे बढ़े. उनके साथ दो और पुलिसवाले थे, जब तक ये लोग कुछ समझ पाते, गुस्साये लोगों ने विक्की पर लात, मुक्कों, थप्पड़ों की बारिश कर दी. इस दौरान थानाध्यक्ष ने बचाने की कोशिश की, लेकिन वो कामयाब होते नहीं दिख रहे थे. लोग लगातार विक्की को पीट रहे थे. विक्की को बचाने के चक्कर में थानाध्यक्ष तीन बार जमीन पर गिरे, वो लोगों को संभालने में लगे थे, ताकि किसी तरह से विक्की को अपने साथ थाने ले जायें, वो लगातार लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दे रहे थे, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. उन्हें लगता था कि पुलिस उनके साथ न्याय नहीं करेगी.
घर में घुसकर सोनी को चाकू मारने की घटना ने मोहल्ले के लोगों को झकझोर दिया था. सोनी के परिवार के लोग अस्पताल में थे, लेकिन घर के बाहर दर्जनों लोग जमे रहे. करीब चार बजे से तेज बरसात शुरू हुई, गली व आस-पास में पानी जमा हो गया, फिर भी भीड़ नहीं हटी. शुरू में तो सबकी जुबान बंद थी. लोगों को बस इसी बात का इंतजार था कि किसी तरह युवक को बाहर निकाला जाय. देर होने लगी तो सबके धैर्य जवाब देने लगे. फिर तो पुलिस के सामने ही लोग चिल्लाने लगे कि उसे बाहर निकाला, हम सजा देंगे. आस-पास के घरों की महिलाएं बाहर निकलकर या खिड़की व छत से देख रही थीं. मौके पर मौजूद थाने के सब इंसपेक्टर शशि रंजन प्रसाद व राम जनम राम मकान की चाबी न होने के कारण आरोपी तक, न पहुंच पाने को लेकर परेशान थे. हालांकि शाम साढ़े पांच बजे किशोरी की मां चाबी लेकर पहुंची, तो भीड़ का गुस्सा देखकर उनके कदम पीछे हट गये. साढ़े छह बजे थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और आधे घंटे तक लोगों को समझाते रहे. मुहल्ले के कुछ युवक अपनी जिद पर अड़े थे. उनका साफ कहना था कि हम इसे सजा देंगे. मान-मनौव्वल के बाद थानाध्यक्ष आश्वस्त हो गये, तो विक्की को कमरे से बाहर निकाला, कुछ घर से कुछ दूर बढ़ते ही लोग टूट पड़े.
हमने नहीं, युवक ने किया हमला
विक्की लगातार ये बात कह रहा था, कि हमने हमला नहीं किया है. बाहर से आये युवक ने हमला किया. हमें तो नाश्ता मिला था, हम उसे खा रहे थे. सोनी पानी लेने के लिए गयी थी. इसी बीच युवक घर से अंदर आया और उसने सोनी को चाकू मार दिया, जब हम बचाने के लिए पहुंचे, तो हमारे ऊपर भी हमला कर दिया. हमारे हथेली में चाकू लगा है.
चाबी का हो रहा था इंतजार
सोनी को इलाज के लिए ले जाते समय उसके पिता ने घर का दरवाजा बंद कर दिया था. इसके बाद पुलिस व आसपास के लोग इस इंतजार में थे कि चाबी आये और दरवाजा खुले. खिड़की खुले होने की वजह से लोग आरोपित विक्की से बात कर रहे थे, लेकिन उस तक कोई पहुंच नहीं पा रहा था. इस दौरान लगभग तीन घंटे तक ऐसी ही स्थिति रही. शाम 5.20 बजे सोनी की मां चाबी लेकर पहुंची, तो घर खोलने की बात हुई, लेकिन तब सोनी के परिजन कहने लगे कि जब तक एसएसपी मौके पर नहीं आते, तब तक दरवाजा नहीं खुलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें