21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉपर काला, शोधकर्ता पहनेंगे लाल रंग का गाउन

फोटो :: विवि का लोगो- 14 जुलाई को होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारी- प्रोसेसर टीम में शामिल अन्य सदस्यों के गाउन का रंंग भी तय- शेष गाउन के लिए आगरा की एजेंसी को भेजा गया ऑर्डर- राज्यपाल, कुलपति व शिक्षा मंत्री के गाउन का रंग तय होना बांकीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर14 जुलाई को मिठनपुरा स्थित आम्रपाली […]

फोटो :: विवि का लोगो- 14 जुलाई को होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारी- प्रोसेसर टीम में शामिल अन्य सदस्यों के गाउन का रंंग भी तय- शेष गाउन के लिए आगरा की एजेंसी को भेजा गया ऑर्डर- राज्यपाल, कुलपति व शिक्षा मंत्री के गाउन का रंग तय होना बांकीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर14 जुलाई को मिठनपुरा स्थित आम्रपाली ऑडिटोरियम लाल, काला व पर्पल रंग से सराबोर होगा. विवि प्रशासन ने दीक्षांत समारोह के लिए जो गाउन के रंग तय किये हैं, उसमें इन रंगों की भरमार है. बीते नवंबर माह में हुए दीक्षांत समारोह की तरह ही इस बार भी पीजी के टॉपर काले व शोधकर्ता लाल रंग के गाउन पहनेंगे. वहीं समारोह के प्रोससर टीम में शामिल कुलसचिव पर्पल, प्रतिकुलपति काला, सिंडिकेट सदस्य पर्पल, सीनेट सदस्य लाल, एकेडमिक कौंसिल के सदस्य पर्पल व कुलानुशासक भी पर्पल रंग का गाउन पहनेंगे. पिछले साल कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने लाल, गोवा की राज्यपाल डॉ मृदुला सिन्हा ने काले व शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल ने नीले रंग का गाउन पहना था. हालांकि इस बार वे कौन से रंग का गाउन पहनेंगे, इसका फैसला होना बांकी है. कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय ने बताया कि इनको छोड़ कर बांकी सभी रंग के गाउन के लिए आगरा की एजेंसी ‘माणिक चंद एंड सन्स’ को ऑर्डर भेज दिया गया है. शेष गाउन का ऑर्डर रंग तय होने के बाद किया जायेगा. पिछले वर्ष भी इसी एजेंसी ने विवि को गाउन उपलब्ध कराया था. एजेंसी पुराने दर पर ही गाउन उपलब्ध कराने के लिए तैयार है. इस कारण इस बार टेंडर की जरू रत नहीं पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें