मुजफ्फरपुर: नयी दवा नीति के विरोध में ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के आह्वान पर शुक्रवार को जिले के सभी थोक व खुदरा दवा विक्रेताओं ने दुकानें बंद रखी. इसके चलते मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
इस दौरान दवा व्यवसायियों ने अपनी मांगों को लेकर मुजफ्फरपुर केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के बैनर तले जुलूस निकाला. यह इमलीचट्टी स्थित पेट्रोल पंप से निकल कर जूरन छपरा, कंपनीबाग, करबला चौक होते हुए समाहरणालय परिसर पहुंचा. वहां प्रदर्शन किया. बाद में मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा.
एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि बंद ऐतिहासिक रहा है. शहर से लेकर गांव तक सभी दवा की दुकानें बंद रही. सचिव प्रभाकर कुमार ने बताया कि यह आंदोलन केंद्र सरकार की प्रस्तावित नयी दवा नीति के विरोध में है.
यदि सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है, तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. इस मौके पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, संयुक्त सचिव सरोज कुमार, प्रशासनिक सचिव नवरत्न भंडारिया, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार केजरीवाल व अन्य उपस्थित थे.