– केजरीवाल अस्पताल में कराया गया भरती- 18 जून को केजरीवाल से इलाज के बाद घर लौटा था- 1 जुलाई को उसे फिर एइएस का अटैक हो गया- मोतीपुर के फातेहाबाद का 10 वर्षीय आमिरवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले में एइएस से पीडि़त बच्चों की मॉनीटरिंग नहीं होने से बीमारी से ठीक हुए बच्चों पर फिर से एइएस का अटैक हो रहा है. ऐसा स्वास्थ्य विभाग की ओर से ठीक हुए बच्चों की जांच नहीं होने के कारण हो रहा है. मोतीपुर के फातेहाबाद के 10 वर्षीय आमिर 18 जून को केजरीवाल से ठीक होकर लौटा था. लेकिन 1 जुलाई को उसे फिर एइएस का अटैक हो गया. आमिर के पिता मो मुर्तुजा ने बच्चे को बुधवार की देर रात केजरीवाल अस्पताल में भरती कराया. मो मुर्तुजा ने कहा कि बच्चे के ठीक होने के बाद हमलोग उसे ले गये थे, लेकिन मोतीपुर पीएचसी की ओर से किसी डॉक्टर ने बच्चे की जांच नहीं की. गांव में डॉक्टरों ने कैंप भी नहीं किया. यदि बच्चे की जांच के बाद कोई दवा चलती तो यह दुबारा बीमार नहीं पड़ता.केजरीवाल में इलाज के लिए ली गयी राशिकेजरीवाल में भरती आमिर के पिता मो मुर्तुजा ने कहा कि केजरीवाल से 18 जून को छुट्टी होने के बाद यहां से बच्चे का इलाज का पुरजा नहीं दिया गया था. जब वे बच्चे को लेकर दुबारा इलाज के लिए आये तो कहा गया कि बच्चे को दूसरी बीमारी है. इसे एइएस नहीं है, जबकि सभी लक्षण पहले की तरह थे. बच्चे को दूसरी बीमारी बता कर इलाज किया जा रहा है. मो मुर्तुजा ने कहा कि एक-दो दिन में बच्चा ठीक नहीं होता तो वे बच्चे को लेकर दिल्ली जायेंगे.
Advertisement
मॉनीटरिंग नहीं होने से बच्चे पर दुबारा एइएस का अटैक
– केजरीवाल अस्पताल में कराया गया भरती- 18 जून को केजरीवाल से इलाज के बाद घर लौटा था- 1 जुलाई को उसे फिर एइएस का अटैक हो गया- मोतीपुर के फातेहाबाद का 10 वर्षीय आमिरवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले में एइएस से पीडि़त बच्चों की मॉनीटरिंग नहीं होने से बीमारी से ठीक हुए बच्चों पर फिर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement