मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के संगम पुल के समीप मंगलवार देर रात बोलेरो सवार आधा दर्जन हथियार से लैस अपराधियों ने सीतामढ़ी जिला के लोजपा प्रदेश पदाधिकारी आलोक कुमार चौधरी उर्फ पिंटू चौधरी का स्कॉर्पियो (बीआर 33ओपी-6363) लूट ली. इसके बाद वे दरभंगा रोड की ओर फरार हो गये. इस बाबत सीतामढ़ी रून्नीसैदपुर मणिका चौक […]
मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के संगम पुल के समीप मंगलवार देर रात बोलेरो सवार आधा दर्जन हथियार से लैस अपराधियों ने सीतामढ़ी जिला के लोजपा प्रदेश पदाधिकारी आलोक कुमार चौधरी उर्फ पिंटू चौधरी का स्कॉर्पियो (बीआर 33ओपी-6363) लूट ली. इसके बाद वे दरभंगा रोड की ओर फरार हो गये.
इस बाबत सीतामढ़ी रून्नीसैदपुर मणिका चौक निवासी चालक राजेंद्र चौधरी ने अहियापुर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. बताया जाता है कि लोजपा नेता के मित्र राजन गुप्ता, वीरेंद्र पासवान व चालक पटना से सीतामढ़ी देर रात स्कॉर्पियो से लौट रहे थे.
वे लोजपा प्रदेश अध्यक्ष पशुपति पारस से मिलने पटना गये थे. इसी दौरान संगम पुल के पास बोलेरो सवार आधा दर्जन अपराधियों ने स्कॉर्पियो को ओवरटेक कर हथियार के बल पर रोक लिया. स्कॉर्पियो के रुकते ही अपराधियों ने पहले चालक फिर उसमें बैठे दोनों लोगों के सिर में पिस्टल सटा दिया. इसके बाद स्कॉर्पियो चालक राजेंद्र चौधरी को गाड़ी से उतार दिया और जमकर पिटाई की. इसके बाद राजन गुप्ता व वीरेंद्र पासवान को उतार दिया और स्कॉर्पियो लेकर दरभंगा रोड की ओर फरार हो गये. मौके पर गश्ती दल ने पहुंच कर मामले की छानबीन की. घायल चालक का इलाज एसकेएमसीएच में कराया गया.
संगम पुल पर नहीं हो रही गश्ती
एसएसपी के आदेश के बाद भी थाना क्षेत्र में सघन गश्ती नहीं की जा रही है. इसका परिणाम यह है कि अपराधी संगम पुल के समीप घटना को अंजाम देकर आसानी से निकल जा रहे हैं. इधर, स्कॉर्पियो सवार का कहना था कि अपराधी जिस बोलेरो पर सवार थे, उसका रंग हल्के हरा रंग का था, लेकिन उसके पीछे नंबर प्लेट नहीं था.