19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिपिक के प्रभार के चक्कर में शिक्षकों का काम ठप

शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा का मामला – लिपिक के प्रभार की प्रक्रिया पूरी नहीं करा पा रहे अधिकारी संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिक्षा विभाग के स्थापना कार्यालय में लिपिक के निलंबन के बाद प्रभार के आदान-प्रदान का मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. इस चक्कर में जिले के शिक्षकों का विभागीय कार्य पूरी तरह […]

शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा का मामला – लिपिक के प्रभार की प्रक्रिया पूरी नहीं करा पा रहे अधिकारी संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिक्षा विभाग के स्थापना कार्यालय में लिपिक के निलंबन के बाद प्रभार के आदान-प्रदान का मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. इस चक्कर में जिले के शिक्षकों का विभागीय कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है. एसीपी व प्रोन्नति के मामले को लेकर रोज शिक्षक संघ के नेता व शिक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर अपनी समस्या रख रहे हैं. लेकिन शिक्षकों का काम नहीं हो रहा है. मामला सामने आया है कि एक बार फिर डीइओ के आदेश को नहीं माना जा रहा है. डीइओ गणेश दत्त झा ने बताया कि निलंबित लिपिक अविनाश कुमार मिश्र का प्रभार दूसरे लिपिक को दिये जाने को लेकर डीपीओ स्थापना को तीन बार पत्र लिखा जा चुका है. प्रभार नहीं सौंपने की स्थिति में मजिस्ट्रेट के समक्ष ताला तोड़ने तक का निर्देश दिया गया. सवाल यह उठता है कि विभागीय स्तर पर अबतक मजिस्ट्रेट की मांग क्यों नहीं की गयी, जबकि लिपिक को निलंबित हुए दो सप्ताह से अधिक समय बीत गया. चर्चा है कि मामले में स्थापना के पदाधिकारी की ओर से सिर्फ बहाना खोज मामले को टाला जा रहा है. डीइओ ने बताया कि शनिवार तक प्रभार की प्रक्रिया पूरी नहीं होती है तो डीपीओ स्थापना से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें