मुजफ्फरपुर. श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या डॉ उषा शर्मा ने अपूर्वा इंटरप्राइजेज के मामले में कहा है कि इस संस्था पर रोक नहीं लगायी थी, बल्कि कार्यशैली बदल दी गयी थी. वह भी बीते 29 अप्रैल को परचेज कमेटी की बैठक में लिये गये निर्णय के आधार पर ऐसा किया गया था. उन्होंने बताया कि उस बैठक में सफाई व्यवस्था को बदलने का निर्णय लिया गया. इसके पूर्व पहले से हो रही साफ-सफाई की व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया. इस दौरान यह बात सामने आयी कि ठेकेदारी प्रथा के तहत प्रॉपर साफ-सफाई नहीं हो पाती है. ऐसे में एजेंसी से मेन पावर लिया जाये और अपने मुताबिक साफ-सफाई करवायी जाये. जब इस पर सभी सदस्यों ने अपनी-अपनी सहमति जता दी तो ऐसा किया जाने लगा. लेकिन यह निर्णय वर्तमान स्थिति को देखते हुए संतोषजनक नहीं कहा जा सकता. उधर, अपूर्वा इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर अरुण शंकर चैनपुरी ने कहा है कि उनकी संस्था 2012 से ही श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में साफ-सफाई का कार्य कर रही है. कार्य संतोषजनक होने के कारण दो बार अवधि विस्तार दिया गया. इस वर्ष भी हमारी संस्था को ही निविदा दी गयी है. हमारी संस्था ब्लैक लिस्टेड नहीं है.
Advertisement
संस्था ब्लैक लिस्टेड नहीं, कार्यशैली बदल दी गयी
मुजफ्फरपुर. श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या डॉ उषा शर्मा ने अपूर्वा इंटरप्राइजेज के मामले में कहा है कि इस संस्था पर रोक नहीं लगायी थी, बल्कि कार्यशैली बदल दी गयी थी. वह भी बीते 29 अप्रैल को परचेज कमेटी की बैठक में लिये गये निर्णय के आधार पर ऐसा किया गया था. उन्होंने बताया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement