21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोर समझ मालिक को पीटा

मुजफ्फरपुर: संयुक्त भवन के पास शुक्रवार को अजीबो-गरीब घटना हुई. हुआ यूं कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल खड़ी करके किसी काम से संयुक्त भवन में गया. इसी दौरान उसकी बाइक को चोरी के नीयत से तीन लोग खोलने लगे. इन लोगों पर वहां तैनात होमगार्ड को शक हुआ तो उसने पूछा, आप लोगों से ताला नहीं […]

मुजफ्फरपुर: संयुक्त भवन के पास शुक्रवार को अजीबो-गरीब घटना हुई. हुआ यूं कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल खड़ी करके किसी काम से संयुक्त भवन में गया. इसी दौरान उसकी बाइक को चोरी के नीयत से तीन लोग खोलने लगे. इन लोगों पर वहां तैनात होमगार्ड को शक हुआ तो उसने पूछा, आप लोगों से ताला नहीं खुल रहा है. आप गाड़ी चोरी तो नहीं कर रहे हैं.

इस पर तीनों ने उसके साथ अजीब सा बर्ताव किया. इससे उसका शक पुख्ता हो गया. होमगार्ड ने उन लोगों को पकड़ना चाहा. इसी दौरान पास के अन्य लोग भी मौके पर जमा हो गये. इनमें ज्यादातर होमगार्ड के जवान थे, जो साथी की मौत के मामले में प्रदर्शन को आये थे. बाइक चोरों व होमगार्ड के जवानों के बीच कहासुनी शुरू हुई. इसी दौरान बाइक का असली मालिक भी मौके पर आ गया. भीड़ देख वह कहने लगा, मेरी बाइक के पास इतनी भीड़ क्यों है. आप लोग क्या कर रहे हैं. इस पर वहां मौजूद होमगार्ड के जवानों ने कहा, आपकी बाइक है.

उसके हां कहते हैं, वहां मौजूद लोगों ने हल्ला बोल दिया. उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसमें वह बाइक चोर भी शामिल हो गये, जिनकी होमगार्ड के जवानों से बहस हो रही थी. बाइक मालिक की पिटाई के बाद तीनों चोर मौके से फरार हो गये. होमगार्ड के जवानों ने बाइक मालिक की जम कर पिटाई कर दी. इस दौरान वह लगातार कहता रहा, बाइक हमारी है. आप लोगों को शक है तो कागज देख लीजिये.

कुछ देर के बाद जब होमगार्ड के जवानों को शंका हुई तो उन्होंने पिटाई बंद की. इसके बाद उस व्यक्ति ने बाइक के कागज दिखाये, तब जाकर होमगार्ड जवानों को इस बात का एहसास हुआ, वह जिसकी पिटाई कर रहे हैं. वही बाइक का असली मालिक है. पिटाई के बाद बाइक सवार काफी सहम गया. उससे नाम व पता पूछा जाता रहा, लेकिन कुछ नहीं बोला. मौके से किसी तरह से बाइक लेकर चला गया. इस मामले को लेकर पुलिस में किसी तरह की शिकायत नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें