लोगो : डेंगू मच्छर —- ब्यूरो टू में – सरकार ने की पहल, जल्द शुरू होगी जांच व बेहतर इलाज की व्यवस्था- ‘डेंगू एनएसआइ एंटीजेन एलिसा टेस्ट किट’ के लिए राशि स्वीकृत- जुलाई से अक्तूबर के बीच बढ़ता है खतरनाक बीमारी डेंगू का प्रकोप सुजीत कुमार, मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के सभी सदर अस्पतालों में भी अब मच्छर जनित खतरनाक बीमारी डेंगू की जांच और बेहतर इलाज हो सकेगा. अब तक यह सुविधा सदर अस्पताल में नहीं थी, जिससे बीमारी की पहचान करने के साथ-साथ इलाज शुरू करने में देरी होने के चलते मरीजों की जान भी चली जाती थी. इससे बचाव के लिए सरकार की इस नयी पहल से डेंगू का इलाज सहज हो सकेगा. सदर अस्पतालों में डेंगू की त्वरित जांच और इलाज के लिए ‘डेंगू एनएसआइ एंटीजेन एलिसा टेस्ट किट’ उपलब्ध कराने के लिए लगभग प्रत्येक अस्पतालों को साढ़े पांच-पांच लाख रुपये व्यय करने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है. यह है डेंगू के लक्षण 102-104 डिग्री फॉरेनहाइट तेज बुखार सिर, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द होनाअत्यधिक कमजोरी, भूख में कमी, जी मिचलाना मुंह का स्वाद बिगड़ना, गले में हल्का दर्द शरीर पर लाल, गुलाबी चकत्ते निकलनावर्जन सदर अस्पताल में डेंगू की जांच की सुविधा अब तक नहीं है. सरकार ने पहल की है जिसका पत्र आया है. उम्मीद है कि जल्द ही यहां अब डेंगू की जांच की व्यवस्था होगी और बेहतर इलाज हो सकेगा. ‘डेंगू एनएसआइ एंटीजेन एलिसा टेस्ट किट’ से एलाइजर रीडर के तहत जांच की जायेगी. डॉ ज्ञान भूषण, सिविल सर्जन, मुजफ्फरपुर
Advertisement
अब सदर अस्पताल में भी होगी डेंगू की जांच
लोगो : डेंगू मच्छर —- ब्यूरो टू में – सरकार ने की पहल, जल्द शुरू होगी जांच व बेहतर इलाज की व्यवस्था- ‘डेंगू एनएसआइ एंटीजेन एलिसा टेस्ट किट’ के लिए राशि स्वीकृत- जुलाई से अक्तूबर के बीच बढ़ता है खतरनाक बीमारी डेंगू का प्रकोप सुजीत कुमार, मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के सभी सदर अस्पतालों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement