Advertisement
मेडिकल में एइएस पीड़ित बच्चे की मौत
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के पीआइसीयू में भरती एइएस पीड़ित एक बच्च ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया. वह सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र के कोआरी निवासी संजय पासवान का पुत्र अक्षय कुमार (ढाई वर्ष) था. बताया जाता है कि अक्षय को इलाज के लिए गत 15 जून को भरती कराया गया था. राज ही […]
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के पीआइसीयू में भरती एइएस पीड़ित एक बच्च ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया. वह सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र के कोआरी निवासी संजय पासवान का पुत्र अक्षय कुमार (ढाई वर्ष) था. बताया जाता है कि अक्षय को इलाज के लिए गत 15 जून को भरती कराया गया था.
राज ही रहा एइएस वापस लौटी टीम
मुजफ्फरपुर : पिछले एक दशक से अधिक समय से बच्चों पर कहर बरपाने वाली बीमारी इस बार भी राज ही रह गयी. अटलांटा स्थिति सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के विशेषज्ञ भी इस बीमारी के कारणों का पता नहीं कर सके. हर वर्ष की तरह बीमारी का कहर कम होने पर सीडीसी के विशेषज्ञ वापस लौट गये. बीमारी की शुरुआत होने पर मई के द्वितीय सप्ताह में डॉ पद्मिनी, डॉ रविशंकर, डॉ भूरिया, डॉ धारीवाल व डॉ शाकिर आये थे. ये लोग बीमारी के कारणों की पहचान के लिए प्रभावित गांवों में जाकर लोगों से पूछताछ की. उनके जीवन शैली के बारे में जाना. फिर ये लोग वापस लौट गये. बीमारी के कारणों का खुलासा इस बार भी नहीं कर सके.
आमंत्रण
आज आपकी बोर्ड परीक्षा की पहली सीढ़ी का रिजल्ट आने वाला है. अगर आपने 70 फीसदी या उससे अधिक मार्क्स लाया है तो हमें बतायें. आपकी सफलता को सबके सामने रखा जायेगा. हमारा पता है
प्रभात खबर, यूबी टावर, तृतीय तल्ला, सरैयागंज टावर, मुजफ्फरपुर
ऐसी पायी सफलता
अगर आपने आइआइटी में सफलता हासिल की है तो हमें बतायें, हम आपकी बात को सबके सामने रखेंगे, ताकि जो लोग चाहें आपसे प्रेरणा ले सकते हैं :
फोन करें- 0621-3081856
समय-सुबह 10:30 से 12:30 तक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement